BEd डिग्री वाले नहीं बन सकते प्राइमरी टीचर, जानें किस कोर्स ने खत्म कर दी मान्यता

सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं को नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के आधार पर हुए बदलावों के बारे में जान लेना चाहिए। नई शिक्षा नीति के अनुसार, बीएड की डिग्री रखने वाले प्राइमरी टीचर नहीं बन सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी प्राइमरी टीचर यानी PRT के लिए बीएड की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं प्राइमरी टीचर बनने के लिए अब क्या करना होगा।

क्या है प्राइमरी टीचर
01 / 06

क्या है प्राइमरी टीचर?

प्राइमरी टीचर यानी PRT, पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक होते हैं। उन्हें एलीमेंट्री टीचर भी कहा जाता है। प्राइमरी टीचर बनने के लिए, अब तक के नियम के मुताबिक, 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना होता था और फिर बीएड कोर्स करना होता था। नए नियम में बीएड की मान्यता खत्म की गई है।

बीएड की मान्यता खत्म
02 / 06

बीएड की मान्यता खत्म

पिछले साल एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब BEd करने वाले उम्मीदवारों को प्राइमरी टीचर बनने से रोक दिया गया है। वहीं, नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत अब नए बदलाव किए जा रहे हैं।

कौन बन सकता है प्राइमरी टीचर
03 / 06

कौन बन सकता है प्राइमरी टीचर?

बैचलर ऑफ एजुकेशन एक ग्रेजुएशन डिग्री यानी BEd की जगह अब प्राइमरी टीचर बनने के लिए सिर्फ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानी DElEd कोर्स वाले ही आवेदन कर सकते हैं। डीएलएड को ही पहले बीटीसी कहा जाता था।

क्या है डीएलएड
04 / 06

क्या है डीएलएड?

डीएलएड का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन जो कि एक डिप्लोमा प्रोग्राम है। यह दो वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम है जो शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह कोर्स चार सेमेस्टर में विभाजित होता है। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह के विषय शामिल होते हैं।

बीएड की जगह नया कोर्स
05 / 06

बीएड की जगह नया कोर्स

नई शिक्षा नीति के तहत साल 2030 तक नया प्रोग्राम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) लागू हो जाएगा। इस कोर्स के आने के बाद बीएड बंद कर दिया जाएगा। कई यूनिवर्सिटी ने इस कोर्स को शुरू कर दिया है।

क्या है ITEP कोर्स
06 / 06

क्या है ITEP कोर्स?

इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) एक चार साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है। इसका उद्देश्य स्कूल संरचना के अनुसार शिक्षकों को बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक चरणों के लिए तैयार करना है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited