पढ़ा हुआ भूल जाते हैं तो गांठ बांध लें खान सर की ये 5 बात, दिमाग हो जाएगा तेज

Why Do I Forget After Study: अगर आप भी पढ़ा हुआ भूल जाते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत (Padha Hua Yaad Kaise Rakhe) नहीं है। हाल ही में खान सर ने अपनी एक क्लास में इसका जिक्र किया है। ऐसे में यदि आपको भी पढ़ने के बाद याद नहीं रहता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। खान सर की इन बातों को गांठ बांध लें।

पढ़ा हुआ  भूल जाते हैं तो क्या करें
01 / 05

पढ़ा हुआ भूल जाते हैं तो क्या करें

अधिकतर छात्रों के साथ दिक्कत होती है कि उन्हें पढ़ा हुआ याद नहीं रहता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस खान सर की इन बातों को गांठ बांध लें।

गांठ बांध लें खान सर की ये बात
02 / 05

गांठ बांध लें खान सर की ये बात

खान सर ने कहा कि अगर आप समझदारी से पढेंगे तो कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बोलकर पढ़ने की आदत डालें। बोलकर पढ़ने से आपकी इंद्रियां काम करती हैं।

पढ़ते समय नोट्स बनाते चलें
03 / 05

पढ़ते समय नोट्स बनाते चलें

साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ते समय नोट्स बनाते चलें। संभव हो तो याद करने के बाद एक बार उस टॉपिक को बिना देखे लिखें। इससे आपका नोट्स भी बन जाएगा और आपका रिवीजन भी हो जाएगा।

पढ़ने के बाद भूलने की वजह
04 / 05

पढ़ने के बाद भूलने की वजह

खान सर ने कहा कि पढ़ने के बाद भूलने की सबसे बड़ी वजह है कि आप रिवीजन नहीं करते हैं। जब तक आप रिवीजन नहीं करेंगे आप भूलते जाएंगे।

सोशल मीडिया पर चर्चा में
05 / 05

सोशल मीडिया पर चर्चा में

बता दें खान सर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। उनके पढ़ाने का अंदाज युवाओं को खूब भाता है। यही कारण है कि छात्र ना केवल उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं बल्कि इसे फॉलो भी करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited