IIT की परीक्षा इतनी कठिन क्यों होती है, Khan सर ने बताया कारण

आपने देखा होगा ​कि IIT में पढ़ने के लिए छात्र व्याकुल रहते हैं, 12वीं के बाद दिन रात पढ़ाई करके IIT में एडमिशन लेते हैं। IIT में जाने वाला फीस की चिंता न करके बस अपने एडमिशन और करियर की सोचता है, जबकि IIT की परीक्षाएं बिल्कुल आसान नहीं है, यहां तक कि IIT में जाने के लिए जो प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, उसका स्तर पर बहुत कठिन होता है। लाखों उम्मीदवार IIT में जाने के लिए प्रवेश परीक्षा यानी 'जेईई मेंस' परीक्षा देते हैं, फिर इसमें से टॉप ढाई लाख छात्र 'जेईई एडवांस्ड' परीक्षा के लिए क्वालिफाई माने जाते हैं। अब जेईई एडवांस्ड में अच्छे से अच्छे नंबर लाने वालों को IIT के टॉप इंस्टीट्यूशन में एडमिशन का मौका मिलता है। चलिए आज जानते हैं आखिर IIT की परीक्षा इतनी कठिन क्यों है, इस विषय पर Khan सर ने बड़े आसान शब्दों में सिखाया है।

01 / 05
Share

IIT की परीक्षा इतनी कठिन क्यों होती है, Khan सर ने बताया कारण

Khan सर कहते हैं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) सिर्फ इसलिए अच्छे नहीं है कि ये संस्थान अपने आप में दिग्गज संस्थान या इंजीनियरिंग पढ़ाई के अव्वल इंटीट्यूशन है, बल्कि यहां तक केवल अच्छे और बेस्ट छात्र ही पहुंच पाते हैं।

02 / 05
Share

IIT का लेवल

आप खुद सोचिए जहां पहुंचने के लिए इतनी परीक्षाएं देनी पड़ती हों, वहां सच में तेज दिमाग वाला या दिमाग का धनी या प्रतिभावान छात्र ही पहुंच सकता है।

03 / 05
Share

खान ने बताया कारण

Khan सर बताते हैं कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश के लिए परीक्षा का स्तर इसलिए कठिन रखा जाता है, ताकि उन्हीं बच्चों का सेलेक्शन हो पाए जो वहां सर्वाइव कर पाएं। इसके अलावा पढ़ाई का स्तर कठिन होने से यह भी पता चलता है कि बच्चे में डेडीकेशन है।

04 / 05
Share

IIT में एडमिशन की मांग के कुछ प्रमुख कारण

हालांकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एडमिशन की मांग के मुख्य कारणों में शैक्षणिक उत्कृष्टता, रिसर्च के लिए बेहतरीन संसाधन, करियर की अच्छी संभावनाएं, पूर्व छात्रों का नेटवर्क, क्रिटिकल थिंकिंग यानी गजब की सोच व अन्य भी शामिल हैं।

05 / 05
Share

ओवरऑल

आईआईटी एंट्रेस या जेईई एडवांस्ड का लेवल कठिन इसलिए है, क्योंकि इस परीक्षा में लिए लाखों उम्मीदवार ट्राई करते हैं, अब इतने बड़े समूह से टॉप लेवल के स्टूडेंट्स को छांटने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।