​कंप्यूटर में क्यों होता है QWERTY कीबोर्ड, जानें क्यों उल्टे सीधे लिखे होते हैं अल्फाबेट

फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल तो आप रोज की करते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी इनके की-बोर्ड को ध्यान से देखा है। क्या आप ये जानते हैं कि की-बोर्ड में ABCD की जगह QWERTY पैटर्न में अल्फाबेट क्यों होते हैं?

01 / 05
Share

ABCD की जगह QWERTY पैटर्न

फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल तो आप रोज की करते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी इनके की-बोर्ड को ध्यान से देखा है। क्या आप ये जानते हैं कि की-बोर्ड में ABCD की जगह QWERTY पैटर्न में अल्फाबेट क्यों होते हैं?

02 / 05
Share

बहुत तेज टाइपिंग

कीबोर्ड में ABCD की जगह QWERTY पैटर्न इस्तेमाल करने की वजह टाइपराइटर को बताया जाता है। एक समय में टाइपराइटर में ABCD पैटर्न में बटन हुआ करते थे, जिस वजह से लोग बहुत तेज टाइप करते थे।

03 / 05
Share

खराब हो जाते थे बटन

आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले बटन जल्दी जल्दी दबाने की वजह से खराब भी हो जाते थे। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए कीबोर्ड पर QWERTY पैटर्न की शुरुआत की गई थी।

04 / 05
Share

कब हुआ आविष्कार

QWERTY कीबोर्ड का आविष्कार 1873 में क्रिस्टोफर लैथम शोल्स ने किया था। QWERTY पैटर्न वाले की-बोर्ड में ज्यादा इस्तेमाल होने वाले लेटर्स को अलग अलग रखा गया।

05 / 05
Share

टाइपिंग स्पीड में कमी

QWERTY कीबोर्ड की वजह से टाइपिंग की स्पीड में थोड़ी कमी आई और कीबोर्ड भी जल्दी खराब नहीं होता।