बिना कोचिंग महिला डॉक्टर ने लगाया UPSC पर निशाना, पहले ही प्रयास में IAS बन रचा इतिहास
IAS Artika Shukla Success story: यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की कहानियां प्रेरणा देने वाली होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बता रहे हैं जिसने डॉक्टर होकर यूपीएससी पर निशाना साधा और पहली बार में IAS बनकर इतिहास रच दिया।
आईएएस अर्तिका शुक्ला
आज हम आपको सबसे चर्चित युवा आईएएस अधिकारी की कहानी से रूबरू कराने जा रहे है, ये कहानी है आईएएस अर्तिका शुक्ला की।
अलवर की कलेक्टर
सोशल मीडिया पर चर्चित रहने वाली अर्तिका शुक्ला अभी अलवर की जिला कलेक्टर है। अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली हैं।
एमबीबीएस डॉक्टर हैं
उन्होंने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई है। एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने की ठान ली।
भाई से मिली प्रेरणा
अर्तिका के भाई आईएएस है, अपने भाई को देखकर ही उन्हें आईएएस बनने की प्रेरणा मिली थी। उन्होंने ने डॉक्टर होकर यूपीएससी पर निशाना साधा और पहली बार में IAS बनकर इतिहास रच दिया।
यूपीएससी रैंक
आईएएस अर्तिका शुक्ला ने 2015 में पहले ही प्रयास में UPSC CSE क्रैक कर AIR 4 रैंक हासिल की थी। खास बात ये है कि उन्होंने इसके लिए कोचिंग नहीं ली।
इन पदों पर रहीं
आईएएस अर्तिका शुक्ला इन दिनों अलवर में जिला कलेक्टर है। इससे पहले वह राजस्थान के दूदू जिले की जिला कलेक्टर, अलवर में यूआईटी सचिव भी रह चुकी हैं।
टीना डाबी की दोस्त
आईएएस अर्तिका शुक्ला ने जसमीत सिंह से शादी की है। ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ। अर्तिका मशहूर आईएएस टीना डाबी की दोस्त हैं।
जरूरी काम पर जाते समय इन चीजों का दिखना माना जाता है अशुभ, तुरंत रोक देना चाहिए काम
भारत के किस कॉलेज से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS, कहा जाता है यूपीएससी का गढ़
IQ Test: आंखों की स्पीड बताएगी ये पहेली, 5 सेकंड में 64 ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे 'महान'
किडनी के पक्के दोस्त हैं ये 4 फूड्स, गुर्दे की बीमारियों को करते हैं जड़ से खत्म
EYE TEST: कोई विजुअल जीनियस ही ढूंढ पाएगा तीन अंतर, आप दो ही खोजकर दिखा दीजिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited