यूपी के इस शहर में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, जानें अंदर से कैसा दिखता है कैंपस

Worlds Largest School City Montessori School (CMS) in Lucknow: आज भारत में एक से बढ़कर एक स्कूल है। कई प्राइवेट स्कूल तो विदेशों के स्कूलों को भी टक्कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का बड़ा स्कूल भारत में है। ये स्कूल उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में है जिसकी की स्थापना साल 1959 में की गई थी।

दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल
01 / 07

दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल

आज भारत में एक से बढ़कर एक स्कूल है। कई प्राइवेट स्कूल तो विदेशों के स्कूलों को भी टक्कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है।

लखनऊ में है स्कूल
02 / 07

लखनऊ में है स्कूल

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का बड़ा स्कूल भारत में है। ये स्कूल उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में है जिसकी की स्थापना साल 1959 में की गई थी।

किसने की स्थापना
03 / 07

किसने की स्थापना

इस स्कूल का नाम है सिटी मोंटेसरी स्कूल (City Montessori School)। सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) की स्थापना डॉ. जगदीश गांधी और उनकी पत्नी डॉ. भारती गांधी ने साल 1959 में की थी। उन्होंने सिर्फ पांच छात्रों के साथ किराए के परिसर में मात्र 300 रुपए लगाकर अपना पहला स्कूल कैंपस लॉन्च किया था।

21 कैंपस 61000 छात्र
04 / 07

21 कैंपस, 61000 छात्र

आज की तारीख में लखनऊ में CMS के 21 कैंपस हैं जिनमें आज में 61,000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।

गिनीज बुक में दर्ज है नाम
05 / 07

गिनीज बुक में दर्ज है नाम

एक ही शहर में विद्यार्थियों की संख्या के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े स्कूल के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है।

किस उम्र में दाखिला
06 / 07

किस उम्र में दाखिला

स्कूल तीन साल की उम्र से बच्चों को दाखिला देता है। इस स्कूल में सीनियर सेकेंडरी लेवल तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं।

मिल चुका है अवार्ड
07 / 07

मिल चुका है अवार्ड

सिटी मोंटेसरी स्कूल को साल 2002 का UNESCO Prize for Peace Education मिल चुका है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited