ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, फीस जान हिल जाएगा माथा, जानें कैसी होती है पढ़ाई

Worlds most expensive school College Alpin Beau Soleil switzerland fees: भारत में लाखों रुपये फीस वाले प्राइवेट स्कूल संचालित हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया के सबसे महंगे स्कूल कौन से हैं। इनकी फीस लाखों नहीं, करोड़ों में है। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे कहे जाने वाले एक स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है College Alpin Beau Soleil, इसकी फीस जानकर किसी का भी माथा हिल जाएगा। दुनिया का सबसे महंगे स्कूलों में शुमार ये स्कूल स्विट्जरलैंड में है।

01 / 07
Share

दुनिया का सबसे महंगा स्कूल

दुनिया के सबसे महंगे कहे जाने वाले एक स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है College Alpin Beau Soleil, इसकी फीस जानकर किसी का भी माथा हिल जाएगा। दुनिया का सबसे महंगे स्कूलों में शुमार ये स्कूल स्विट्जरलैंड में है।

02 / 07
Share

1910 में हुई स्थापना

ये स्विट्जरलैंड में एक निजी बोर्डिंग स्कूल है जिसकी स्थापना 1910 में मैडम ब्लूएट फेरियर द्वारा की गई थी। यह स्कूल विलार्स-सुर-ओलन (Villars-sur-Ollon) में है।

03 / 07
Share

300 बच्चों को एडमिशन

इस स्कूल में 50 विभिन्न देशों के 11-18 की उम्र के छात्रों को शिक्षा दी जाती है।इस स्कूल में करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं।

04 / 07
Share

वादियों से घिरा कैंपस

कॉलेज एल्पिन ब्यू सोलेल जिनेवा के पास पहाड़ों में एक अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूल है। स्कूल में ski slopes पर एक रेस्तरां है। बर्फीली वादियों से घिरा इसका कैंपस बेहद खूबसूरत है।

05 / 07
Share

ऐसी है शिक्षा

यहां छात्रों को outstanding environment के साथ holistic educational philosophy पढ़ाई जाती है।

06 / 07
Share

स्काइ डाइविंग और स्कूबा डाइविंग

इस स्कूल में छात्रों को स्काइ डाइविंग और समुद्र डाइविंग भी कराई जाती है। यहां के कैंपस में अपना अस्तबल, रेस्तरां और कला केंद्र है।

07 / 07
Share

सालाना फीस

सालाना फीस CHF 150,000 है। इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो मौजूदा रेट के हिसाब से इस स्कूल में एक साल की पढ़ाई का खर्च करीब 1.47 करोड़ रुपये आता है।