Shah Rukh Khan की इन 10 फिल्मों को देख जिंदगी जीना सीख जाएंगे आप, IMDB पर रेटिंग है शानदार
Highest Rated Shah Rukh Khan Movies: शाहरुख खान ने साल 2023 में बैक टू बैक 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर यह साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के किंग हैं। आइए शाहरुख खान की उन 10 फिल्मों पर डालें एक नजर, जिन्हें IMDb पर धांसू रेटिंग मिली है।
शाहरुख खान की इन फिल्मों को आज ही देख डालें
Highest Rated Shah Rukh Khan Movies: साल 2023 में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। अभिनेता 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनेता को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। इन 3 दशकों में शाहरुख खान ने कई उतर-चढ़ाव देखे हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में शाहरुख खान की उन बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने हैं, जिन्हें IMDb पर जबरदस्त रेटिंग मिली है। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...
स्वदेश
शाहरुख खान स्टारर 'स्वदेश' एक बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है। फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ की थी।
चक दे! इंडिया
शाहरुख खान ने फिल्म 'चक दे! इंडिया' में वुमन्स नेशनल हॉकी टीम के कोच का कबीर खान का किरदार निभाया था। इस फिल्म को IMDb पर 8.1 की रेटिग मिली है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म को IMDb पर 8 रेटिंग दी गई है।
माय नेम इज खान
शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से फैन्स को इमोशनल कर दिया था। फिल्म में उन्होंने रिजवान खान की भूमिका निभाई थी। IMDb ने इसे 7.9 रेटिंग दी है।
कल हो ना हो
शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कल हो ना हो' में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अहम भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म को भी IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है।
हे राम
शाहरुख खान ने फिल्म 'हे राम' में सपोर्टिंग रोल अदा किया था। फिल्म में उनकी धांसू एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। IMDb पर इसे भी 7.9 रेटिंग मिली है।
वीर जारा
शाहरुख खान की 'वीर जारा' बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को IMDb पर 7.8 रेटिंग दी गई है।
कभी हां कभी ना
शाहरुख खान स्टारर 'कभी हां कभी ना' भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। फिल्म को IMDb पर 7.7 की शानदार रेटिंग मिली है।
बाजीगर
शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' का एक डायलॉग 'कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना पड़ता है...और हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।' आज भी फेमस है। फिल्म को IMDb ने 7.6 रेटिंग दी है।
डर
'डर' फिल्म में शाहरुख खान ने विलेन का रोल निभाया था। फिल्म में सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में थीं। इसे IMDb ने 7.6 रेटिंग दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited