Top 7 TV Twist : युवराज से शादी करने को तैयार होगी अभिरा, अनुज का घर छोड़कर जाएगी श्रुति​

​​Top 7 TV Twist : टीवी इंडस्ट्री में आज का दिन बहुत धमाकेदार होने वाला है। टीवी के टॉप शो में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट आने वाला है, जिसकी वजह से फैंस को एंटरटेन्मेंट का डबल डोज मिलेगा। अनुपमा से लेकर तेरी-मेरी डोरियां तक सभी शो में जमकर हंगामा होगा। आइए आपको बताते हैं आपके पसंदीदा शो में आने वाले जबरदस्त ट्विस्ट

Top 7 TV Twist  आज रात आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
01 / 08

Top 7 TV Twist : आज रात आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा से लेकर इमली में एक से बढ़कर एक धमाका होने वाला है। सोमवार की रात टीवी शो के लिए बहुत खास होने वाला है। अनुपमा में जहां श्रुति सब छोड़कर चली जाएगी, वहीं अभीरा की जिंदगी में युवराज कब्जा करने का प्लान करेगा। आइए आपको बताते हैं आपके पसंदीदा शो में आज रात क्या होगा।

अनुपमा Anupama
02 / 08

अनुपमा( Anupama)

टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। शो के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि श्रुति अब अनुज से अलग होने का फैसला करती है। वह अनुज की लाइफ से जाना चाहती है। श्रुति घर से अपना समान उठाती है और निकलने लगती है , लेकिन अनुज उसे रोकने की लाख कोशिश करता नजर आता है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
03 / 08

ये रिश्ता क्या कहलाता है ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

अरमान-अभीरा की इस कहानी में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। फैंस को एंटरटेन करने के लिए मेकर्स ने युवराज की एंट्री की है। जो अभीरा को हर तरह से परेशान कर रहा है। अब वह अभीरा से शादी करने का दबाव बनाता है और अरमान की मां को किड़नेप कर लेता है।

गुम है किसी के प्यार में
04 / 08

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में शो में सवी की जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। ईशान उसे पढ़ाने की सारी कोशिश कर रहा है लेकिन , राव साहेब सवी को घर से बाहर नहीं जाने देना चाहता। इस बीच वह ऐसी चाल चलेगा जिससे सवी की पढ़ाई रुक जाएगी।

तेरी मेरी डोरियां
05 / 08

तेरी मेरी डोरियां

तेरी मेरी डोरियां शो फैंस की फेवरेट लिस्ट में बना हुआ है। शो में साहेबा और अंगद की प्रेम कहानी चल रही है । वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सीरत साहेबा का किड्नैप करवा देती है। लेकिन अंगद को पता चल जाता है, वह साहेबा को बचाने के लिए उसके पीछे-पीछे भागता है।

इमली
06 / 08

इमली

इमली शो में बेहद धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। क्योंकि राघवेंद्र चौधरी निवास में आ जाएगा, जिसे देखकर हर कोई हैरान होगा। वह इमली को परेशान करने की कोशिश करेगा और घर पर कब्जा करने की चाल चलेगा।

झनक
07 / 08

झनक

टीवी का पॉपुलर शो झनक में आज रात देखने को मिलेगा कि अनिरुद्ध को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाती है। झनक उसकी नर्स बनकर आती है। वहीं दादी सा उसकी आरती उतारती है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
08 / 08

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में माधवी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक चोर का पता नहीं चला है वहीं वह भिड़े से ज्यादा दिन बात भी नहीं छुपा पा रही।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited