होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Pink-Jab We Met समेत इन ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड मूवीज को साउथवालों ने किया आंखें बंद करके कॉपी, देखें लिस्ट

Bollywood Movies Remake in South: बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को साउथ की फिल्मों को रीमेक करने के लिए काफी ट्रोल किया जाता है। सोशल मीडिया पर इन फिल्ममेकर्स को यह बताते हुए ट्रोल किया जाता है कि साउथ की फिल्मों को कॉपी करके वह कुछ भी ऑरिजनल नहीं बनाना चाहते हैं। हालांकि बॉलीवुड की भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें साउथ में कॉफी किया गया है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Kahani-3 idiots समेत इन 7 बॉलीवुड फिल्मों को साउथ डायरेक्टर्स ने किया कॉपी Kahani-3 idiots समेत इन 7 बॉलीवुड फिल्मों को साउथ डायरेक्टर्स ने किया कॉपी
01 / 07
Share

Kahani-3 idiots समेत इन 7 बॉलीवुड फिल्मों को साउथ डायरेक्टर्स ने किया कॉपी

Bollywood Movies Remake in South: बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कॉपी किया गया है। हालांकि इस बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर इन फिल्ममेकर्स को यह बताते हुए ट्रोल किया जाता है कि साउथ की फिल्मों को कॉपी करके वह कुछ भी ओरिजिनल नहीं बनाना चाहते हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

देली बेलीstrongstrong  Tamil Remake Settai देली बेलीstrongstrong  Tamil Remake Settai
02 / 07
Share

देली बेली | Tamil Remake: Settai

इमरान खान की फिल्म देली बेली को भी तमिल में सेटाई नाम से रीमेक किया गया था। यह फिल्म काफी पसंद की गई थी।

03 / 07
Share

ए वेडनेस्डे । Telugu Remake: Eenadu

नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की फिल्म ए वेडनेस्डे को तेलुगु में Eenadu के नाम से रीमेक किया गया है, जिसमें कमल हासन नजर आए थे।

04 / 07
Share

कहानी । Telugu Remake: Anaamika

विद्या बालन की फिल्म कहानी को तेलुगु में नयनतारा स्टारर अनामिका के तौर पर रीमेक किया गया है।

05 / 07
Share

3 Idiots । तमिल रीमेक- नानबन

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स की तमिल भाषा में नानबन के नाम से रीमेक किया गया था।

06 / 07
Share

पिंक । तमिल रीमेक: Nerkonda Paarvai

अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक को तमिल भाषा में Nerkonda Paarvai के तौर पर रीमेक किया जा रहा है।

07 / 07
Share

जब वी मेट । तमिल रीमेक- Kanden Kadhalai

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट को तमिल में Kanden Kadhalai के नाम से रीमेक किया गया है, जिसमें तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आई हैं।