रेखा को बॉली उम्र में इस एक्टर ने 5 मिनट तक किया था LIPLOCK KISS, 32 साल की उम्र में सुपरस्टार ने की थी जबरदस्ती

रेखा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। आज भी लोग रेखा को अपनी आइडियल मानते हैं। बता दें एक्ट्रेस एक बार एक सुपरस्टार के जबरदस्ती का शिकार हो गई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस के आंसू बंद ही नहीं हो रहे थे। इस किस्से के समय एक्ट्रेस सिर्फ 15 साल की थी। जिस एक्टर ने एक्ट्रेस के साथ जबरदस्ती की थी वो एक्टर एक्ट्रेस से डबल उम्र के थे। शूटिंग के दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां और सीटियां बजाई थी। जिस कारण एक्ट्रेस के आंसू बंद नहीं हो रहे थे। आइए जानते हैं कौन थे वो सुपरस्टार और उन्होंने क्यों की थी जबरदस्ती।

रेखा को बॉली उम्र में इस एक्टर ने 5 मिनट तक किया था LIPLOCK KISS
01 / 09

रेखा को बॉली उम्र में इस एक्टर ने 5 मिनट तक किया था LIPLOCK KISS

रेखा जब बाली उम्र की थी। यानी रेखा जब केवल 15 साल की थी। उस समय एक्ट्रेस अपनी उम्र से डबल उम्र के एक्टर के जबरदस्ती का शिकार हो गई थी। बता दें उस समय एक्ट्रेस कुछ नहीं कर पाई और एक्टर शूटिंग की आड़ में एक्ट्रेस के साथ 5 मिनट तक जबरदस्ती किस करते रहे। शूटिंग के बाद एकट्रेस के कुछ घटों तक आंसू रुके नहीं और वो लगातार रोती रहीं। आइए जानते हैं कौन थे वो एक्टर और उन्होंने क्यों की थी एक्ट्रेस संग जबरदस्ती। आइए विस्तार से जानते हैं ये किस्सा। और पढ़ें

15 साल की उम्र में एक्ट्रेस संग जबरदस्ती किस
02 / 09

15 साल की उम्र में एक्ट्रेस संग जबरदस्ती किस

रेखा ने 15 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उसी दौरान एक स्टूडियो में एक एक्टर ने रेखा को शूटिंग के आड़ में जबरदस्ती किस किया था।

दो शिकारी की शूटिंग का किस्सा
03 / 09

दो शिकारी की शूटिंग का किस्सा

रेखा के साथ ये किस्सा फिल्म दो शिकारी की शूटिंग के दौरान हुआ था। बता दें इस बात की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। जिसके बाद एक्टर ने रेखा को सफाई भी दी थी।

बंगाली सुपरस्टार बिस्वजीत चटर्जी
04 / 09

बंगाली सुपरस्टार बिस्वजीत चटर्जी

इस फिल्म के लिए रेखा के अपोजिट बंगाली सुपरस्टार बिस्वजीत चटर्जी को कास्ट किया गया था। बता दें उस समय एक्टर की उम्र 32 साल की थी।

बिश्वजीत और डायरेक्टर के बीच बड़ा प्लान
05 / 09

बिश्वजीत और डायरेक्टर के बीच बड़ा प्लान

दो शिकारी के निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर राजा नवाथ थे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग से पहले बिश्वजीत और डायरेक्टर के बीच एक प्लान हुआ था जिसकी जानकारी रेखा को नहीं थी।

डायरेक्टर ने 5 मिनट तक कट भी नहीं कहा
06 / 09

डायरेक्टर ने 5 मिनट तक कट भी नहीं कहा

रेखा प्लान से अनजान थी और फिल्म के एक्टर बिश्वजीत रेखा को 5 मिनट तक किस करते रहे। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर ने 5 मिनट तक कट भी नहीं बोला ये देखकर रेख हैरान हो गई थी।

तालियां और सीटियों की आवाज
07 / 09

तालियां और सीटियों की आवाज

बिश्वजीत रेखा को लगातार 5 मिनट तक किस कर रहे थे। रेखा को ये चीजें बहुत खबर लग रही थी। क्योंकि वो उस समय फिल्मों में काम करना शुरू की थी और साथ ही आस-पास में खड़े लोग जोरों से तालियां और सीटियां बजा रहे थे, जिस कारण एक्ट्रसे के आंखों में आंसू आ गए थे।

बिश्वजीत ने दी थी सफाई
08 / 09

बिश्वजीत ने दी थी सफाई

रेखा ने बताया था कि इस सीन के बाद एक्टर बिश्वजीत ने उनसे कहा था कि उनकी कोई गलती नहीं वो सिर्फ शूटिंग का पालन कर रहे थे, उन्हें ऐसा कहा गया था।

रेखा ने किया था इन बातों का जिक्र
09 / 09

रेखा ने किया था इन बातों का जिक्र

रेखा ने इन बातों का जिक्र अपनी किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया है। इस किस्से ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited