रेखा को बॉली उम्र में इस एक्टर ने 5 मिनट तक किया था LIPLOCK KISS, 32 साल की उम्र में सुपरस्टार ने की थी जबरदस्ती

रेखा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। आज भी लोग रेखा को अपनी आइडियल मानते हैं। बता दें एक्ट्रेस एक बार एक सुपरस्टार के जबरदस्ती का शिकार हो गई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस के आंसू बंद ही नहीं हो रहे थे। इस किस्से के समय एक्ट्रेस सिर्फ 15 साल की थी। जिस एक्टर ने एक्ट्रेस के साथ जबरदस्ती की थी वो एक्टर एक्ट्रेस से डबल उम्र के थे। शूटिंग के दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां और सीटियां बजाई थी। जिस कारण एक्ट्रेस के आंसू बंद नहीं हो रहे थे। आइए जानते हैं कौन थे वो सुपरस्टार और उन्होंने क्यों की थी जबरदस्ती।

01 / 09
Share

रेखा को बॉली उम्र में इस एक्टर ने 5 मिनट तक किया था LIPLOCK KISS

रेखा जब बाली उम्र की थी। यानी रेखा जब केवल 15 साल की थी। उस समय एक्ट्रेस अपनी उम्र से डबल उम्र के एक्टर के जबरदस्ती का शिकार हो गई थी। बता दें उस समय एक्ट्रेस कुछ नहीं कर पाई और एक्टर शूटिंग की आड़ में एक्ट्रेस के साथ 5 मिनट तक जबरदस्ती किस करते रहे। शूटिंग के बाद एकट्रेस के कुछ घटों तक आंसू रुके नहीं और वो लगातार रोती रहीं। आइए जानते हैं कौन थे वो एक्टर और उन्होंने क्यों की थी एक्ट्रेस संग जबरदस्ती। आइए विस्तार से जानते हैं ये किस्सा।

02 / 09
Share

15 साल की उम्र में एक्ट्रेस संग जबरदस्ती किस

रेखा ने 15 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उसी दौरान एक स्टूडियो में एक एक्टर ने रेखा को शूटिंग के आड़ में जबरदस्ती किस किया था।

03 / 09
Share

दो शिकारी की शूटिंग का किस्सा

रेखा के साथ ये किस्सा फिल्म दो शिकारी की शूटिंग के दौरान हुआ था। बता दें इस बात की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। जिसके बाद एक्टर ने रेखा को सफाई भी दी थी।

04 / 09
Share

बंगाली सुपरस्टार बिस्वजीत चटर्जी

इस फिल्म के लिए रेखा के अपोजिट बंगाली सुपरस्टार बिस्वजीत चटर्जी को कास्ट किया गया था। बता दें उस समय एक्टर की उम्र 32 साल की थी।

05 / 09
Share

बिश्वजीत और डायरेक्टर के बीच बड़ा प्लान

दो शिकारी के निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर राजा नवाथ थे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग से पहले बिश्वजीत और डायरेक्टर के बीच एक प्लान हुआ था जिसकी जानकारी रेखा को नहीं थी।

06 / 09
Share

डायरेक्टर ने 5 मिनट तक कट भी नहीं कहा

रेखा प्लान से अनजान थी और फिल्म के एक्टर बिश्वजीत रेखा को 5 मिनट तक किस करते रहे। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर ने 5 मिनट तक कट भी नहीं बोला ये देखकर रेख हैरान हो गई थी।

07 / 09
Share

तालियां और सीटियों की आवाज

बिश्वजीत रेखा को लगातार 5 मिनट तक किस कर रहे थे। रेखा को ये चीजें बहुत खबर लग रही थी। क्योंकि वो उस समय फिल्मों में काम करना शुरू की थी और साथ ही आस-पास में खड़े लोग जोरों से तालियां और सीटियां बजा रहे थे, जिस कारण एक्ट्रसे के आंखों में आंसू आ गए थे।

08 / 09
Share

बिश्वजीत ने दी थी सफाई

रेखा ने बताया था कि इस सीन के बाद एक्टर बिश्वजीत ने उनसे कहा था कि उनकी कोई गलती नहीं वो सिर्फ शूटिंग का पालन कर रहे थे, उन्हें ऐसा कहा गया था।

09 / 09
Share

रेखा ने किया था इन बातों का जिक्र

रेखा ने इन बातों का जिक्र अपनी किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया है। इस किस्से ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।