69 Filmfare awards 2024 Technical Awards full Winners list : किसकी झोली में गिरे सबसे ज्यादा टेक्निकल अवॉर्ड, जानें किस फिल्म के वीएफएक्स ने जीता जनता का दिल
69 Filmfare awards 2024 Technical Awards full Winners list : 69 फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 की पहली रात में टेक्निकल अवार्ड्स की बरसात हुई। जवान से लेकर एनिमल तक इन फिल्मों के हिस्से में सबसे ज्यादा अवार्ड्स आए। वहीं बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में भी हैं जिन्होंने जनता का दिल जीता। आइए आपको बताते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट
69 फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 टेक्निकल अवार्ड्स लिस्ट
69 फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 टेक्निकल अवार्ड्स की विनर लिस्ट सामने आ गई है। शनिवार को हुए अवार्ड्स शो में सबसे ज्यादा अवॉर्ड सैम बहादुर और जवान की झोली में आए। वहीं एनिमल और 12 वीं फेल ने भी अपना जादू चलाया। यहाँ देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
बेस्ट कोरियोग्राफी
बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए व्हाट झुमका के लिए गणेश आचार्य (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) को अवॉर्ड मिला ।
बेस्ट साउंड डिजाइन
बेस्ट साउंड डिजाइन अवॉर्ड सैम बहादुर के लिए कुणाल शर्मा और एनिमल के लिए सिंक सिनेमा को मिला।
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवॉर्ड सैम बहादुर के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे को मिला ।
बेस्ट वीएफएक्स
बेस्ट वीएफएक्स अवॉर्ड जवान के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स को मिला ।
बेस्ट एडिटिंग
बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड 12वीं फेल के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा को मिला ।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड सैम बहादुर के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर कओ मिला।
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का अवॉर्ड थ्री ऑफ अस के लिए अविनाश अरुण धावरे को मिला ।
बेस्ट एक्शन
बेस्ट एक्शन - जवान के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड एनिमल के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर को मिला ।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited