69th Filmfare Awards: फिल्मफेयर और गुजरात सरकार के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता, टाइगर श्रॉफ भी रहे शामिल

69th Filmfare Awards: इंडिया के सबसे प्रतिष्ठित और फेमस अवॉर्ड फिल्मफेयर ने गुजरात सरकार के साथ एक बड़ा समझौत कर दिया है। जिसके बाद अब तय हो गया है कि 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड गुजरात के धरती पर ही आयोजित किया जाएगा। यह समझौता गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड और टाइम्स ग्रुप के बीच हुआ है। इवेंट के दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी श्री विनीत जैन, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे हैं। आइए इस ईवेंट की तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

फिल्मफेयर और गुजरात सरकार के बीच समझौता
01 / 07

फिल्मफेयर और गुजरात सरकार के बीच समझौता

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं। गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के बीच एक बड़ा समझौता किया गया है। जिसके बाद अब तय हो गया है कि 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड गुजरात में ही आयोजित होगा। यह समझौता गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड और टाइम्स ग्रुप के बीच हुआ है। इवेंट के दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी श्री विनीत जैन, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे हैं।और पढ़ें

फिल्मफेयर में महकेगी गुजरात की खुशबू
02 / 07

फिल्मफेयर में महकेगी गुजरात की खुशबू

टाइम्स ग्रुप और गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच इस समझौते के बाद यह तय हो गया है कि 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड गुजरात में होगा। इस बार अवॉर्ड की शाम और भी रोमांचक होने वाली है।

टाइम्स ग्रुप के डायरेक्टर विनीत जैन ने कही ये बात
03 / 07

टाइम्स ग्रुप के डायरेक्टर विनीत जैन ने कही ये बात

इस मौके पर टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनीत जैन ने भी इस पल को बेहद खास बताया है। उन्होंने कहा, 'टाइम्स ग्रुप और गुजरात सरकार के बीच हुई यह साझेदारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी, जो रेवेन्यू और रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है।'

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कही ये बात
04 / 07

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कही ये बात

इस इवेंट में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा, 'गुजरात सरकार के लिए फिल्मफेयर होस्ट करना गौरव की बात है। इस MOU से हमारे स्टेट की फिल्म इंडस्ट्री और ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। गुजरात की प्रदेश सरकार अब राज्य को फिल्म स्टेट के तौर पर बढ़ावा देना चाहती है।

इवेंट में नजर आईं कई हस्तियां
05 / 07

इवेंट में नजर आईं कई हस्तियां

इस ऐतिहासिक समझौते के लिए इवेंट में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, पर्यटन मंत्री गुजरात श्री मुलुभाई बेरा, टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनीत जैन, गुजरात पर्यटन विभाग के सेक्रेटरी हरीत शुक्ला, डॉ. सौरभ पारधी, आईएएस, पर्यटन आयुक्त, चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी माननीय मुख्यमंत्री श्री राजकुमा और अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी शामिल हुए हैं।और पढ़ें

टाइगर श्रॉफ भी आए नजर
06 / 07

टाइगर श्रॉफ भी आए नजर

गुजरात सरकार और टाइम्स ग्रुप के बीच हुए इस इतिहासिक समझौते का गवाह बनने के लिए एक्टर टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहे हैं। उन्होंने इस समझौते को लेकर खुशी जाहिर की है।

 टाइगर ने कही ये बात
07 / 07

टाइगर ने कही ये बात

इस समझौते को लेकर टाइगर श्रॉफ ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का धन्यवाद किया है। टाइगर ने कहा कि यह बहुत ही अमेजिंग होने वाला है। वह काफी ज्यादा इक्साइटेड हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited