69th Filmfare Awards: फिल्मफेयर और गुजरात सरकार के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता, टाइगर श्रॉफ भी रहे शामिल

69th Filmfare Awards: इंडिया के सबसे प्रतिष्ठित और फेमस अवॉर्ड फिल्मफेयर ने गुजरात सरकार के साथ एक बड़ा समझौत कर दिया है। जिसके बाद अब तय हो गया है कि 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड गुजरात के धरती पर ही आयोजित किया जाएगा। यह समझौता गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड और टाइम्स ग्रुप के बीच हुआ है। इवेंट के दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी श्री विनीत जैन, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे हैं। आइए इस ईवेंट की तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

फिल्मफेयर और गुजरात सरकार के बीच समझौता

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं। गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के बीच एक बड़ा समझौता किया गया है। जिसके बाद अब तय हो गया है कि 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड गुजरात में ही आयोजित होगा। यह समझौता गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड और टाइम्स ग्रुप के बीच हुआ है। इवेंट के दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी श्री विनीत जैन, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे हैं।

02 / 07
Share

फिल्मफेयर में महकेगी गुजरात की खुशबू

टाइम्स ग्रुप और गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच इस समझौते के बाद यह तय हो गया है कि 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड गुजरात में होगा। इस बार अवॉर्ड की शाम और भी रोमांचक होने वाली है।

03 / 07
Share

टाइम्स ग्रुप के डायरेक्टर विनीत जैन ने कही ये बात

इस मौके पर टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनीत जैन ने भी इस पल को बेहद खास बताया है। उन्होंने कहा, 'टाइम्स ग्रुप और गुजरात सरकार के बीच हुई यह साझेदारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी, जो रेवेन्यू और रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है।'

04 / 07
Share

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कही ये बात

इस इवेंट में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा, 'गुजरात सरकार के लिए फिल्मफेयर होस्ट करना गौरव की बात है। इस MOU से हमारे स्टेट की फिल्म इंडस्ट्री और ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। गुजरात की प्रदेश सरकार अब राज्य को फिल्म स्टेट के तौर पर बढ़ावा देना चाहती है।

05 / 07
Share

इवेंट में नजर आईं कई हस्तियां

इस ऐतिहासिक समझौते के लिए इवेंट में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, पर्यटन मंत्री गुजरात श्री मुलुभाई बेरा, टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनीत जैन, गुजरात पर्यटन विभाग के सेक्रेटरी हरीत शुक्ला, डॉ. सौरभ पारधी, आईएएस, पर्यटन आयुक्त, चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी माननीय मुख्यमंत्री श्री राजकुमा और अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी शामिल हुए हैं।

06 / 07
Share

टाइगर श्रॉफ भी आए नजर

गुजरात सरकार और टाइम्स ग्रुप के बीच हुए इस इतिहासिक समझौते का गवाह बनने के लिए एक्टर टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहे हैं। उन्होंने इस समझौते को लेकर खुशी जाहिर की है।

07 / 07
Share

टाइगर ने कही ये बात

इस समझौते को लेकर टाइगर श्रॉफ ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का धन्यवाद किया है। टाइगर ने कहा कि यह बहुत ही अमेजिंग होने वाला है। वह काफी ज्यादा इक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट फोटोज़