69th Hyundai Filmfare Awards 2024 : सितारों ने फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में ग्लैमर से लगाए चार-चांद, कर्टेन रेजर इवेंट में छाईंJanhvi Kapoor

​गुजरात में आज 69 हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 की शुरुआत कर्टन रेजर के साथ हो गई है। दो दिन चलने वाली सितारों की शाम में आज बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। रेड कार्पेट पर जरीन खान से लेकर नुसरत भरूचा ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया। आइए आपको दिखाते हैं इवेंट की ये तस्वीरें

69th हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 डे 1
01 / 09

69th हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 डे 1

​69th हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 के पहले दिन आज कर्टेन रेजर इवेंट हुआ जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियाँ मौजूद रही। इस शो को आपरशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने होस्ट किया। इसी के साथ जान्हवी कपूर शो स्टॉपर रही। इस मौके पर नुसरत भरूचा से लेकर जरीन खान तक बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हुई। गुजरात में चल रहे इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने कल पूरा बॉलीवुड नजर आने वाला है। ​और पढ़ें

जान्हवी कपूर
02 / 09

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर फिल्मफेयर कर्टेन रेजर इवेंट की शो स्टापर बनी , जहां उन्होंने ब्लैक डिजाइनर गाउन पहनकर सारी महफ़िल में आग लगा दी।

नुसरत भरूचा
03 / 09

नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा 69 फिल्मफेयर इवेंट में ब्लैक और सिल्वर ड्रेस पहनकर आई।

जरीन खान
04 / 09

जरीन खान

रेड गाउन में जरीन खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उनका हेयरस्टाइल लुक में चार चांद लगा रहा है।

पार्थिव गोविल
05 / 09

पार्थिव गोविल

सिंगर पार्थिव गोविल मानसी पारेख के साथ रेड कार्पेट पर दिखाई दिए। उन्होंने आज के इवेंट में अपने गानों से समा बना दिया।

करण जौहर
06 / 09

करण जौहर

करण जौहर 28 जनवरी को फिल्मफेयर होस्ट करने वाले हैं, आज के ईवेंट में वह भी ब्लैक गोल्डन सूट में नजर आए ।

करिश्मा तन्ना
07 / 09

करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने आज कर्टेन रजेर इवेंट को होस्ट किया , उन्होंने व्हाइट गाउन पहन हुआ था ।

गणेश आचार्य
08 / 09

गणेश आचार्य

गणेश आचार्य पत्नी के साथ इवेंट में नजर आए उन्होंने ऑल ब्लैक लुक केरी किया था।

ईशा तलवार
09 / 09

ईशा तलवार

ओटीटी क्वीन ईशा तलवार व्हाइट गाउन में बेहद प्यारी नजर आई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited