'घमंड' के नशे में चूर रहते हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स, लोगों ने बताया नंबर 1 'एरोगेंट'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) सहित एक्टर्स के बर्ताव को देखने के बाद लोगों ने उन्हें नंबर 1 'एरोगेंट' बताया है। लिस्ट में कहीं आपका पसंदीदा स्टार तो नहीं...

घमंड के नशे में चूर रहते हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स लोगों ने बताया नंबर 1 एरोगेंट
01 / 08

'घमंड' के नशे में चूर रहते हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स, लोगों ने बताया नंबर 1 'एरोगेंट'

बॉलीवुड की चकाचौंध का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहता। अपने पसंदीदा के स्टाइल को कॉपी करने के लिए हर हद पार करने के लिए राजी रहते हैं लेकिन हमेशा बॉलीवुड एक्टर्स की एक डार्क साइड भी होती है। बहुत बार ऐसा हुआ है जब इन एक्टर्स का बर्ताव पब्लिक में लोगों को पसंद नहीं आया। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में सलमान खान से लेकर संजय दत्त सहित उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोगों ने नंबर 1 'एरोगेंट' बताया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट...और पढ़ें

अर्जुन कपूर
02 / 08

अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कई बार पब्लिक में मीडिया पर गुस्सा कर चुके हैं। उनकी इसी आदत को देखते हुए लोगों ने अर्जुन कपूर को 'घमंडी' का टैग दिया।

संजय दत्त
03 / 08

संजय दत्त

संजय दत्त बॉलीवुड में अपने गुस्से के लिए फेमस हैं। संजय दत्त भी कई बार पैपराजी पर अपना आपा खो चुके हैं। कई लोगों ने संजय दत्त को 'एर्रोगंट' बताया है।

राजेश खन्ना
04 / 08

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना भारत के पहले सुपरस्टार थे। हालांकि सेट पर लेट से पहुंचना से लेकर बेवजह गुस्सा करने जैसी आदतों की वजह से राजेश खन्ना को भी लोगों ने 'घमंडी' का टैग दिया था।

रणवीर सिंह
05 / 08

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह को भी कई लोगों ने अहंकारी के रूप में टैग किया गया है। मीडिया ने कई बार एक्टर्स से बात करने की कोशिश की लेकिन अभिनेता एक मिनट भी नहीं रुकते हैं और निकल जाते हैं।

अक्षय कुमार
06 / 08

अक्षय कुमार

खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार ने एक फैन को मारा था क्योंकि उसने 'गब्बर इज बैक' की शूटिंग के दौरान शूटिंग लाइन पार करने का प्रयास किया।

सलमान खान
07 / 08

सलमान खान

सलमान खान के गुस्से से तो पूरा बॉलीवुड वाकिफ है। भाईजान को कई बार 'एर्रोगंट' होने का टैग मिल चुका है। हालांकि सलमान खान को इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।

सैफ अली खान
08 / 08

सैफ अली खान

सैफ अली खान भी कई बार पैपराजी पर गुस्सा कर चुके हैं। अपने इस गुस्से की वजह से लोगों ने उन्हें कई बार ट्रोल भी किया और उन्हें 'घमंडी' का टैग भी दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited