'घमंड' के नशे में चूर रहते हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स, लोगों ने बताया नंबर 1 'एरोगेंट'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) सहित एक्टर्स के बर्ताव को देखने के बाद लोगों ने उन्हें नंबर 1 'एरोगेंट' बताया है। लिस्ट में कहीं आपका पसंदीदा स्टार तो नहीं...

01 / 08
Share

'घमंड' के नशे में चूर रहते हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स, लोगों ने बताया नंबर 1 'एरोगेंट'

बॉलीवुड की चकाचौंध का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहता। अपने पसंदीदा के स्टाइल को कॉपी करने के लिए हर हद पार करने के लिए राजी रहते हैं लेकिन हमेशा बॉलीवुड एक्टर्स की एक डार्क साइड भी होती है। बहुत बार ऐसा हुआ है जब इन एक्टर्स का बर्ताव पब्लिक में लोगों को पसंद नहीं आया। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में सलमान खान से लेकर संजय दत्त सहित उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोगों ने नंबर 1 'एरोगेंट' बताया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

02 / 08
Share

अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कई बार पब्लिक में मीडिया पर गुस्सा कर चुके हैं। उनकी इसी आदत को देखते हुए लोगों ने अर्जुन कपूर को 'घमंडी' का टैग दिया।

03 / 08
Share

संजय दत्त

संजय दत्त बॉलीवुड में अपने गुस्से के लिए फेमस हैं। संजय दत्त भी कई बार पैपराजी पर अपना आपा खो चुके हैं। कई लोगों ने संजय दत्त को 'एर्रोगंट' बताया है।

04 / 08
Share

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना भारत के पहले सुपरस्टार थे। हालांकि सेट पर लेट से पहुंचना से लेकर बेवजह गुस्सा करने जैसी आदतों की वजह से राजेश खन्ना को भी लोगों ने 'घमंडी' का टैग दिया था।

05 / 08
Share

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह को भी कई लोगों ने अहंकारी के रूप में टैग किया गया है। मीडिया ने कई बार एक्टर्स से बात करने की कोशिश की लेकिन अभिनेता एक मिनट भी नहीं रुकते हैं और निकल जाते हैं।

06 / 08
Share

अक्षय कुमार

खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार ने एक फैन को मारा था क्योंकि उसने 'गब्बर इज बैक' की शूटिंग के दौरान शूटिंग लाइन पार करने का प्रयास किया।

07 / 08
Share

सलमान खान

सलमान खान के गुस्से से तो पूरा बॉलीवुड वाकिफ है। भाईजान को कई बार 'एर्रोगंट' होने का टैग मिल चुका है। हालांकि सलमान खान को इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।

08 / 08
Share

सैफ अली खान

सैफ अली खान भी कई बार पैपराजी पर गुस्सा कर चुके हैं। अपने इस गुस्से की वजह से लोगों ने उन्हें कई बार ट्रोल भी किया और उन्हें 'घमंडी' का टैग भी दिया।