ये 7 पक्के कारण बनेंगे भारतीय TV सीरियल की बर्बादी के सबूत, अगर नहीं सुधारी ये बातें तो ठप्प हो जाएंगे शो

Indian TV Serials Downfall: भारतीय टीवी सीरियल अब सोशल मीडिया पर मजाक बनाने का कंटेट बन गए हैं। इन्हें मीम्स की तरह ट्रीट किया जाने लगा है। इन सीरियल की कैमरा क्वालिटी तो समय के साथ बेहतर हुई है, हालांकि स्टोरी लाइन उतनी ही खराब भी होती चली गई। अब इन सीरियल की रेटिंग भी लगातार गिर रही है और दर्शक अब पाकिस्तानी और कोरियन जैसे देशों के सीरियल देखने में रुची दिखाने लगे हैं। यहां उन 7 बातों पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें अगर भारतीय टीवी सीरियल जल्द से जल्द नहीं बदलते तो उनका बुरा वक्त शुरू हो जाएगा।

01 / 08
Share

बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं सीरियल

टीवी सीरियल अब मीम्स की तरह ट्रीट किया जाने लगा है। इन सीरियल की कैमरा क्वालिटी तो समय के साथ बेहतर हुई है, हालांकि स्टोरी लाइन उतनी ही खराब भी होती चली गई। अब इन सीरियल की रेटिंग भी लगातार गिर रही है और दर्शक अब पाकिस्तानी और कोरियन जैसे देशों के सीरियल देखने में रुची दिखाने लगे हैं। यहां उन 7 बातों पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें अगर भारतीय टीवी सीरियल जल्द से जल्द नहीं बदलते तो उनका बुरा वक्त शुरू हो जाएगा। ​

02 / 08
Share

1. सास-बहू का ड्रामा

भारतीय टीवी सीरियल में सास-बहू का ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, और दर्शक भी अब इन्हें बार बार देखकर अपना सिर पकड़ चुके हैं।

03 / 08
Share

2. कहानी को खींचना

कोई भी टीवी सीरियल औसतन 1000-2000 एपिसोड तक चला जाता है, मेकर्स वहीं चीजें दिखा-दिखाकर कहानी को खींचते रहते हैं जो सही नहीं है।

04 / 08
Share

3. कोई लॉजिक नहीं

इनमें से ज्यादातक टीवी सीरियल आजकर बिना किसी लॉजिक के ही बनाए जा रहे हैं, जिस वजह से यह देखते हुए कई बार दर्शक अपना माथा पकड़ लेते हैं।

05 / 08
Share

4. ओवरड्रामा

आजकल के सभी टीवी सीरियल में कास्ट काफी ज्यादा ओवरड्रामा करती हैं, जिस वजह से इन सीन को देखकर दर्शकों की भी हंसी छूट जाती है।

06 / 08
Share

5. लव ट्रायएंगल से हुए परेशान

लव ट्रायएंगल को सीरियल ने आलू की तरह बना लिया है जो सभी में घुसा देते हैं, इस वजह से दर्शक अब यह देख देख कर बोर हो गए हैं अब नहीं देखना चाहते।

07 / 08
Share

6. एक जैसी चीजें दिखाना

नागिन का पहला सीजन हिट साबित हुआ था, जिसके बाद अब मेकर्स एक के बाद एक नए सीजन लाते जा रहे हैं जिससे दर्शक भी एक जैसी चीजें देखकर बोर हो गए हैं।

08 / 08
Share

7. बेतुके सुपरनैचुरल शो

आजकल हर टीवी चैनल पर इसी तरह के शो की भरमार है, इन बेतुके सुपरनेचुरल शो को देखकर अब दर्शक भी परेशाम हो चुके हैं और कुछ नया देखने की डिमांड कर रहे हैं।