होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Aadar-Alekha Wedding: भाई की शादी में सज-धजकर पहुंची करीना-करिश्मा, इन सितारों ने भी लूटी महफिल

Aadar-Alekha Wedding: आदर जैन और अलेखा आडवाणी आज यानी 21 फरवरी को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी में मेहमानों का आना शुरू हो गया है। आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में बहन करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी सज-धजकर पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Aadar-Alekha Wedding भाई की शादी में सज-धजकर पहुंची करीना-करिश्मा इन सितारों ने भी लूटी महफिल Aadar-Alekha Wedding भाई की शादी में सज-धजकर पहुंची करीना-करिश्मा इन सितारों ने भी लूटी महफिल
01 / 09
Share

Aadar-Alekha Wedding: भाई की शादी में सज-धजकर पहुंची करीना-करिश्मा, इन सितारों ने भी लूटी महफिल

आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने क्रिस्चियन शादी की थी और अब वो हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर रहे है। आदर जैन और अलेखा आडवाणी आज यानी 21 फरवरी को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी में आशीर्वाद देने के लिए परिवार के लोग पहुंच रहे हैं। शादी में बहन करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी सज-धजकर पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि शादी में कौन-कौन शामिल हुआ है।

बेबी पिंक साड़ी में प्यारी लगी आलिया बेबी पिंक साड़ी में प्यारी लगी आलिया
02 / 09
Share

बेबी पिंक साड़ी में प्यारी लगी आलिया

आदर जैन की शादी में जलवा बिखेरने में भाभी आलिया भी पीछे नहीं रहीं है। आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची है। आलिया ने बेबी पिंक कलर की साड़ी कैरी की है।

03 / 09
Share

करिश्मा कपूर

भाई आदर जैन की शादी में बहन करिश्मा कपूर गोल्डन सिल्क साड़ी में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करती हुई नजर आईं। इस दौरान करिश्मा कपूर बहुत प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

04 / 09
Share

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता

आकाश अंबानी भी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ शादी में शामिल हुए हैं। इस दौरान कपल साथ में बहुत अच्छा लग रहा है।

05 / 09
Share

बबीता और रणधीर कपूर

करीना के माता-पिता बबीता और रणधीर कपूर भी भतीजे अदार जैन की शादी में पहुंचे है। सोशल मीडिया पर इनकी भी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। बबीता ने इस दौरान गुलाबी रंग का सूट कैरी किया है।

06 / 09
Share

करीना कपूर-सैफ अली खान

करीना कपूर भी सैफ अली खान के साथ आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शामिल हुई हैं। एक्ट्रेस लाल साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। सैफ काले जोधपुरी सूट में नवाबी अंदाज में नजर आ रहे हैं।

07 / 09
Share

निखिल नंदा-अगस्त्य नंदा

निखिल नंदा भी अपने बेटे अगस्त्य नंदा के साथ आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों स्मार्ट लग रहे हैं।

08 / 09
Share

अनिल अंबानी-टीना अंबानी

अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के शादी में शामिल हुए हैं। इस दौरान टीना ने सिल्क साड़ी कैरी की है। जिसमें वो बहुत बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

09 / 09
Share

रिद्धिमा कपूर की बेटी ने पहनी साड़ी

रिद्धिमा कपूर अपनी बेटी समारा साहनी और मां नीतू कपूर के साथ शादी में शामिल हुई है। इस फोटो में नजर आ रहा है कि प्यारी सी समारा ने साड़ी पहनी है।