आदर जैन ने अलेखा आडवाणी संग मिलकर मारा तारा सुतारिया की पीठ में खंजर? कपल ने खोली 'प्यार में धोखे' की कहानी की कलई
Aadar-Alekha did not cheat Tara: बॉलीवुड कलाकार आदर जैन (Aadar Jain) ने पत्नी अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) के साथ मिलकर तारा सुतारिया (Tara Dutaria) को धोखा देने वाले आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। आदर और आलेखा ने बताया है कि दोनों ने कभी भी तारा सुतारिया को धोखा नहीं दिया। लोगों ने अपने आप ही झूठी कहानियां बनानी शुरू कर दीं, जिनका कोई आधार नहीं था। आइए आपको आदर-आलेखा के ताजा इंटरव्यू के खास बातें बताते हैं...


Tara Sutaria को धोखा देने के आरोपों पर Aadar Jain नो पहली दफा तोड़ी चुप्पी, पत्नी अलेखा आडवाणी ने भी बताई सच्चाई
जब से आदर जैन और तारा सुतारिया का ब्रेकअप हुआ है, तब से एक्टर पर ऐसे आरोप लगते आए हैं कि उन्होंने अदाकारा को धोखा दिया है। ये आरोप उस वक्त और भी पक्के लगने लगे जब आदर जैन ने अलेखा आडवाणी को डेट करना शुरू किया। अलेखा आडवाणी को लोग तारा का दोस्त मानते थे लेकिन सच्चाई इससे एकदम उलट है। अलेखा आडवाणी आडवाणी और आदर जैन ने ताजा इंटरव्यू में खुद पर लगने वाले आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि दोनों ने तारा को धोखा नहीं दिया और अलेखा आडवाणी आदर की बचपन की दोस्त है न कि तारा की...


तारा सुतारिया और आदर जैन ने गुपचुप तरीके से शुरू की डेटिंग
तारा सुतारिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उन्होंने आदर को डेट करना शुरू कर दिया था। आदर और तारा ने महीनों तक लोगों को इस बात की जानकारी नहीं लगने दी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
जमाने से कब तक छुपा रहता आदर-तारा का इश्क
आदर जैन और तारा सुतारिया ने भले ही लाख कोशिश की हो कि इनका इश्क जमाने से छुपा रहे लेकिन मीडिया के कैमरों ने सच्चाई सामने ला ही दी। इसके बाद जमाने को पता चल गया कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आदर जैन ने अचानक ही तोड़ लिया तारा सुतारिया के साथ रिश्ता
आदर और तारा की जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था तभी आदर ने तारा से रिश्ता तोड़ लिया। आदर और तारा क्यों अलग हुए, इसकी जानकारी किसी को आजतक नहीं है लेकिन ये पता है कि ये रिश्ता शादी के मंडप तक न पहुंच पाया।
तारा सुतारिया फिल्मों से भी अचानक से हो गईं गायब
आदर जैन के साथ ब्रेकअप होने के बाद तारा सुतारिया फिल्मों से भी गायब होने लगीं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से शानदार डेब्यू करने वाली तारा ने खुद को अलग कर लिया, जिसका दोष आदर जैन के सिर पर मढ़ा गया।
तारा सुतारिया से नाता तोड़ते ही अलेखा आडवाणी को डेट करने लगे आदर जैन
आदर जैन ने जैसे ही तारा के साथ रिश्ता खत्म किया, वैसे ही उनका नाम अलेखा आडवाणी के साथ जुड़ने लगा। ऐसा बताया गया कि अलेखा आडवाणी, तारा की दोस्त हैं और उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड का बॉयफ्रेंड चुरा लिया है। ये आरोप अब तक आलेखा पर लग रहे हैं, जिन पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
तारा सुतारिया नहीं बल्कि आदर जैन की बचपन की दोस्त हैं अलेखा आडवाणी
अलेखा आडवाणी और आदर ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया है कि वो तारा की नहीं बल्कि आदर की बचपन की दोस्त हैं। लोगों को गलत लगता है कि अलेखा आडवाणी और तारा बचपन की दोस्त हैं। आदर और अलेखा आडवाणी बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और इसी कारण इन्होंने शादी करने का फैसला लिया है।
हाल ही में अलेखा आडवाणी की मांग में भरा है आदर जैन ने सिंदूर
महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अलेखा आडवाणी और आदर जैन ने एक-दूसरे के साथ शादी रचाई है। इस शादी में कई नामी लोगों के साथ-साथ कपूर खानदान भी शामिल हुआ था। आदर जैन, रणबीर-करीना की बुआ के बेटे हैं।
तारा सुतारिया ने अब तक नहीं रखा है अपना पक्ष
भले ही आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी हो ओर लोगों को सच्चाई बता दी हो लेकिन फैंस को अब तक एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इंटरव्यू का इंतजार है। लोग चाहते हैं कि आदर-अलेखा के बाद तारा भी इस पूरे मुद्दे पर जुबान खोलें और अपना पक्ष रखें।
जैकलीन फर्नांडीस के पैरों में प्यार की बेड़ियां डालना चाहते थे साजिद खान!! हसीना ने नहीं सही रोका-टोकी...किया ब्रेकअप
आखिर क्यों मिला था भगवान राम को 14 वर्ष का ही वनवास, जानिए किस वरदान से हुआ था रामायण के इस प्रसंग का जन्म
पशु चिकित्सा अधिकारी से बनी IAS, बिना कोचिंग दूसरे प्रयास में ऐसे पाई सफलता
रोज बस 1 खा लें ये लाल रसीला फल, फायदे जान आज ही खरीद लाएंगे झोलाभर, खून बढ़ाने की कहलाता है मशीन
SRH दुनिया में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी, IPL मैच में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राठी स्टील में प्रमोटर ग्रुप ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयरों में दिखा उछाल
Bihar Board 12th Exam 2025: सर्वर डाउन होने पर SMS से कैसे देखें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है तरीका
क्यों सुसाइड कर रहे छात्र? SC ने बनाई टास्क फोर्स; IIT, IIM समेत इन विवि में जातिगत प्रताड़ना की होगी जांच
जिस फ्लाइट में सवार थे हिमाचल के डिप्टी सीएम और DGP, उसकी शिमला में हुई इमरजेंसी, बाल-बाल बचे यात्री
BCCI ने जारी की महिला क्रिकेटरों की अनुबंध सूची, जानिए ग्रेड-ए में कौन खिलाड़ी, किसको मिलेगी कितनी सैलरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited