Aadar-Alekha pre wedding Function: सज-धज कर ससुराल के फंक्शन में पहुंची आलिया भट्ट, ब्लैक सूट में कमाल लगी बेबो

Aadar Jain-Alekha Advani pre wedding: अदार जैन और अलेखा आडवाणी ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत कर दी है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के सितारे सज-धट कर वहां पहुंच रहे हैं। आइए देखते हैं ये तस्वीरें।

Aadar-Alekha pre wedding Function सज-धज कर ससुराल के फंक्शन में पहुंची आलिया भट्ट ब्लैक सूट में कमाल लगी बेबो
01 / 07

Aadar-Alekha pre wedding Function: सज-धज कर ससुराल के फंक्शन में पहुंची आलिया भट्ट, ब्लैक सूट में कमाल लगी बेबो

गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग करने के बाद अब आदर जैन और अलेखा आडवाणी फिर से शादी रचा रहे हैं। इस बार कपल हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधने वाले है। कपल के घर शादी का जश्न शुरू हो गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में कपल के घर मेहंदी समारोह रखा गया था, जिसमें सभी सितारे सज-धज कर पहुंच रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए देखते हैं आदर जैन और अलेखा आडवाणी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें।

आलिया भट्ट
02 / 07

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने इस दौरान पीला रंग का शरारा पहन है। आलिया ने बालों को बिल्कुल अलग ही लुक दिया है। उन्होंने चोटी बनाई है। उनके बालों में बैगिनी रंग का रिबन लटक रहा है, जो काफी प्यारा लग रहा है।

जया बच्चन
03 / 07

जया बच्चन

जया बच्चन भी आदर और आलेखा के मेहंदी फंक्शन में शामिल हुई। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं। उन्होंने मल्टी-कलर्ड जैकेट सूट पहना था।

आदर जैन-अलेखा आडवाणी
04 / 07

आदर जैन-अलेखा आडवाणी

आदर जैन अपनी ड्रीम गर्ल अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कपल दूसरी बार शादी करने वाले हैं।

करीना कपूर
05 / 07

करीना कपूर

करीना कपूर ने इस दौरान पाकिस्तानी मल्टी कलर का सूट पहन था। इस दौरान बेबो काफी ज्यादा प्यारी लग रही थी। एक्ट्रेस ने रंगबिरंगे इयररिंग के साथ इस लुक को पूरा किया है।

नीतू कपूर -रिद्धिमा
06 / 07

नीतू कपूर -रिद्धिमा

इस फोटो में नीतू कपूर और रिद्धिमा भी नजर आ रहे हैं, जिसमें वो काफी ज्यादा प्यारे लग रहे हैं। फैंस इस फोटो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

रणबीर कपूर-सोनी राजदान
07 / 07

रणबीर कपूर-सोनी राजदान

इस फोटो में रणबीर कपूर भी अपनी सास सोनी राजदान के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं आलिया भट्ट ने भी येलो कलर के आउटफिट में प्यारी लग रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited