Aamir Khan ने 'लापता लेडीज' की कास्ट संग मनाया 59वां बर्थडे, किरण राव को खिलाई केक की पहली बाइट
Aamir Khan Celebrates 59th Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान आज 59 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक खूब बधाइयां दे रहे हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया है, जिससे जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

आमिर खान के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें हुईं वायरल
Aamir Khan Celebrates 59th Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। आमिर खान का आज 59वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। आमिर खान ने अपना ये 59वां जन्मदिन 'लापता लेडीज' की कास्ट और एक्स-पत्नी व खास दोस्त किरण राव के साथ मनाया। आमिर खान के जन्मदिन के इस खास मौके पर मीडिया पर्सन भी मौजूद रहे। आमिर खान के बर्थडे से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-

बर्थडे पर ब्लैक टी-शर्ट में दिखे आमिर खान
आमिर खान ने अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर ब्लैक टी-शर्ट पहनी। उनके जन्मदिन पर पैपराजी भी मौजूद नजर आए। आमिर खान की ये सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

59 साल के हुए आमिर खान
आमिर खान आज 59 वर्ष के पूरे हो चुके हैं। हालांकि वह आज भी अपनी मूवीज से अच्छे-अच्छे नौजवानों को टक्कर देने की हिम्मत रखते हैं।

बर्थडे पर साथ-साथ दिखीं किरण राव
आमिर खान और किरण राव का भले ही तलाक हो चुका है। लेकिन आज भी दोनों एक-दूजे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। जन्मदिन के मौके पर भी किरण आमिर के साथ-साथ दिखीं।

आमिर खान के खाते में है कई फिल्में
आमिर खान के खाते में इस वक्त कई मूवीज मौजूद हैं, जिसमें 'सितारे जमीन पर' से लेकर 'लाहौर 1947' तक शामिल है। हालांकि 'लाहौर 1947' को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

आमिर खान ने 'लापता लेडीज' की स्टार कास्ट के साथ काटा केक
आमिर खान के जन्मदिन के इस खास मौके पर 'लापता लेडीज' की स्टार कास्ट भी नजर आई। जहां आमिर का पूरा ध्यान केक में था तो वहीं स्टार कास्ट उनके लिए चियर करती नजर आई।

बेहद खुश नजर आए आमिर खान
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आमिर खान के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही। फोटो में किरण राव भी उनकी ओर देखकर मुस्कुराती नजर आईं।

आमिर खान को फैंस ने भी दी बधाइयां
आमिर खान को उनके फैंस भी जमकर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो कि ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाई।

आमिर ने किरण को खिलाया केक
आमिर खान ने केक कटिंग के बाद पहली बाइट किरण राव को खिलाई। बता दें कि दोनों को साथ देख कई बार लोग सवाल भी करते हैं कि जब उनकी दोस्ती और बॉन्डिंग पहले जैसी है तो उन्होंने तलाक क्यों लिया।

किरण ने भी आमिर को खिलाया केक
किरण राव ने भी आमिर खान को केक खिलाया। किरण ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने और आमिर ने एक्टर के पहले तलाक के बाद डेट करना शुरू किया था।

Umrao Jaan Screening: 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में उमड़ा पूरा बॉलीवुड, 70 की उम्र में रेखा ने ढाया कहर, देखिए तस्वीरें

जब कब्ज के लिए काम न आए कोई दवा तो करें ये 5 योगासन, पेट खुलकर होगा साफ

Hina Khan पिंक सूट पहन लगीं गुलाब की तरह खिली-खिली, शादी के 23 दिन बाद भी हाथों में दिखा मेहंदी का गहरा रंग

झीलों की रानी नैनीताल, एक परफेक्ट ट्रैवल गाइड, कहां ठहरें क्या करें जानिए सब कुछ

दो बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दे सकती है DAC, माइनस्वीपर्स- QR SAM system की खरीद पर 1 जुलाई को बड़ी बैठक

सीमा विवाद से बचने, बेहतर रश्ते के लिए राजनाथ ने चीन को सुझाए 4 प्लान, मानसरोवर यात्रा की शुरुआत पर खुशी जताई

अहमदाबाद : जगन्नाथ रथ यात्रा में 2 हाथी बेकाबू, मची भगदड़

ECI का बड़ा फैसला, 345 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की होगी छंटनी; 2019 के बाद एक भी चुनाव में नहीं लिया हिस्सा

Video: भूकंप के बीच खाने के लिए टेबल की ओर भागते चीनी लड़के का वीडियो वायरल, देखकर मजे ले रहे यूजर्स

Gold And Silver Price Today 27 June 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का भाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited