Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने लिए नुपुर शिखरे संग सात-फेरे, बारात में दूल्हे राजा ने पहने ये अतरंगी कपडे
Ira Khan and Nupur Shikhre Wedding Pics: कल बीती रात आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग जन्मो-जन्मो के बंध गई हैं। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिये शादी से जुडी सभी तस्वीरों को।

इरा खान-नुपुर शिखरे की हुई शादी (Ira Khan-Nupur Shikhre)
Ira Khan and Nupur Shikhre Wedding Pics: आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान ने कल अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग संग सात फेरे लिए। अब दोनों सात जन्मों के लिए पति पत्नी के रिश्ते में बंध गए हैं। ऐसे में बेटी की शादी आमिर ने खूब धूम धाम से कई, जिसमें अम्बानी परिवार भी शामिल हुआ। इसी के साथ कल की शादी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, इस खास रिपोर्ट में देखिए वो खूबसूरत तस्वीरें।

अलग अंदाज में नजर आए नुपुर शिखरे
अपनी शादी में महंगी और डिजानइर शेरवानी ना पहनकर नुपुर ने शॉर्ट्स और ब्लैक कलर की सैंडो पहनी, जिसे देख सब हैरान थे।

इरा खान हुई सात जन्मों के लिए नुपुर शिखरे की
कल कानूनी और मराठी रिवाज से इरा खान ने नुपुर शिखरे से शादी की, जिसके लिए उन्हें हर जगह से बधाई मिल रही है।

आमिर खान ने जीता दिल (Aamir Khan)
अपनी बेटी की शादी में आमिर खान पिता होने का सभी फर्ज निभाते हुए नजर आए, साथ ही शादी में उन्होंने धोती कुरता और पगड़ी भी पहनी।

इरा खान-नुपुर शिखरे के आउटफिट
अपने इस खास दिन पर इरा खान ने मराठी मुलगी बन ब्लू कलर का ऑउटफिट पहना, वहीं दूसरी तरफ नुपुर ने भी एक जैसे कलर की कुरता पजामा।

फैमिली फोटो भी हुई क्लिक
इरा और नुपुर के घरवालों ने एक साथ मिलकर फैमिली फोटो भी पैपराजी के कैमरे के आगे क्लिक कराइ।

आमिर खान की एक्स वाइफ भी आईं नजर
इस खास दिन पर इरा और नुपुर को आशीर्वाद देने आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी पहुंची अपने बेटे संग।

इरा खान-नुपुर शिखरे ने की इतने साल डेटिंग (Ira Khan-Nupur Shikhre)
इरा खान और नुपुर शिखर की पहली मुलाकात साल 2020 में हुई, साथ ही पिछले साल नवंबर ने दोनों ने एक दूजे संग सगाई की।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल

ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक

12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी

अंडर -19 के इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री

10 दिन दक्षिण भारत घूमेंगे आप, तिरुपति से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन, देखें IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज

'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा

Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

जुलाई में जन्नत बन जाता है भारत का ये शहर, बरसात की बूंंद पड़ते ही वादियां दिखती हैं स्वर्ग से भी सुंदर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited