Aamir Khan अकड़ में चूर होकर ठुकरा बैठे ये 7 फिल्में, तगड़ी सफलता देख अब आंसू पीकर रह जाते हैं एक्टर

Aamir Khan Rejected These Superhit Movies: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान का आज 59वां जन्मदिन है। यूं तो आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, लेकिन उन्होंने ऐसी कई फिल्में ठुकराई हैं, जिसने बाद में दूसरों को सुपरस्टार बना दिया।

आमिर खान ने रिजेक्ट की थीं ये मूवीज
01 / 08

आमिर खान ने रिजेक्ट की थीं ये मूवीज

Aamir Khan Rejected These Superhit Movies: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान का आज 59वां जन्मदिन है। आमिर खान ने हमेशा ही अपने करियर में ऐसी-ऐसी फिल्में दी हैं, जो लोगों पर तो असर डालती ही हैं, साथ ही उसका कलेक्शन भी तगड़ा होता है। हालांकि आमिर खान ने जोश में आकर कुछ ऐसी फिल्में ठुकरा दीं, जिसने आगे चलकर न केवल जबरदस्त बिजनेस किया, बल्कि इसके लीड कलाकारों को भी सुपरस्टार बना दिया। इस लिस्ट में 'डर' से लेकर 'बजरंगी भाईजान' तक का नाम शामिल है।और पढ़ें

डर Darr
02 / 08

डर (Darr)

आमिर खान को 'डर' मूवी ऑफर हुई थी। लेकिन वह फिल्म में नेगेटिव रोल नहीं निभाना चाहते थे। ऐसे में ये फिल्म शाहरुख खान की झोली में गिरी, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे Dilwale Dulhaniya Le Jayenge
03 / 08

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

यशराज की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आमिर खान को भी ऑफर हुई थी। लेकिन आमिर खान रोमांटिक किरदार निभाने के मूड में नहीं थे। ऐसे में उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।

दिल तो पागल है Dil Toh Paagal Hai
04 / 08

दिल तो पागल है (Dil Toh Paagal Hai)

यशराज की दूसरी फिल्म 'दिल तो पागल है' भी आमिर खान को ऑफर हुई थी। लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट इसे भी रिजेक्ट कर बैठे, जिसने बाद में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की।

मोहब्बतें Mohabbatein
05 / 08

मोहब्बतें (Mohabbatein)

शाहरुख खान की 'मोहब्बतें' भी आमिर खान की झोली में गिरी थी। लेकिन ये मूवी भी वह ठुकरा बैठे। इसके बाद फिल्म में राज का रोल शाहरुख खान ने किया और मूवी रातों-रात हिट हो गई।

संजू Sanju
06 / 08

संजू (Sanju)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजू फिल्म में संजय दत्त के पिता का किरदार आमिर खान को ऑफर हुआ था। लेकिन आमिर खान ने इसे करने से मना कर दिया और रोल परेश रावल के पास चला गया।

स्वदेश Swadesh
07 / 08

स्वदेश (Swadesh)

आमिर खान को 'स्वदेश' भी ऑफर हुई थी। लेकिन उन्हें ये मूवी बोरिंग लगी, ऐसे में उन्होंने इसे भी ठुकराने में देर नहीं लगाई।

बजरंगी भाईजान Bajrangi Bhaijaan
08 / 08

बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)

'बजरंगी भाईजान' ने यूं तो बड़े पर्दे पर अच्छे खासे पैसे छापे थे। लेकिन ये मूवी सलमान खान से पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी। लेकिन वह मूवी में बदलाव चाहते थे, जिसके लिए मेकर्स तैयार नहीं हुए। ऐसे में आमिर ने ये मूवी छोड़ दी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited