नई गर्लफ्रेंड गौरी संग जल्दी-जल्दी में निकले आमिर खान, 60 की उम्र में भी बने हुए हैं आशिक!

Aamir Khan With Girlfriend Gauri: आमिर खान इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) के साथ लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही आमिर खान को गौरी के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया। पिक्स बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।

नई गर्लफ्रेंड गौरी संग जल्दी-जल्दी में निकले आमिर खान
01 / 07

नई गर्लफ्रेंड गौरी संग जल्दी-जल्दी में निकले आमिर खान...

Aamir Khan With Girlfriend Gauri: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार आमिर खान अपनी लव-लाइफ के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से दुनिया को रूबरू कराया था। हाल ही में आमिर खान को गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) के साथ जल्दी-जल्दी में जाते हुए स्पॉट किया था। दोनों की साथ में कई पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। आइए डालें एक नजर...

मीडिया को देखते ही चेहरे पर आई स्माइल
02 / 07

मीडिया को देखते ही चेहरे पर आई स्माइल

आमिर खान जैसे ही बिल्डिंग से बाहर आए तो उनका सामने मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ हुआ। इस दौरान आमिर खान के चेहरे पर स्माइल भी नजर आई।

गर्लफ्रेंड गौरी संग दिखे आमिर
03 / 07

गर्लफ्रेंड गौरी संग दिखे आमिर

कुछ देर पहले ही आमिर खान की कई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें अभिनेता को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया। गौरी ने अपने चेहरा दिखाने से परहेज किया।

जल्दी-जल्दी गाड़ी में निकले आमिर-गौरी
04 / 07

जल्दी-जल्दी गाड़ी में निकले आमिर-गौरी

आमिर खान इस दौरान कुछ ही सेकंडों के लिए रुके और तुरंत गौरी के कार बैठने के बाद जल्दी-जल्दी में वहां से चले गए। आमिर खान का ये अंदाज लोगों को थोड़ा अजीब लगा।

गौरी ने नहीं दिखाया चेहरा
05 / 07

गौरी ने नहीं दिखाया चेहरा

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी बाहर निकलते हुए एकदम कार में बैठ गईं। उन्होंने आमिर खान फोटोज भी क्लिक नहीं कराईं। इस दौरान गौरी हाथों में बैग लिए नजर आईं।

क्या गौरी से शादी करेंगे आमिर
06 / 07

क्या गौरी से शादी करेंगे आमिर?

आमिर खान ने तीसरी बार शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि 60 की उम्र में उन्हें शादी शोभा नहीं देता है।

गौरी का रखते हैं खूब ध्यान
07 / 07

गौरी का रखते हैं खूब ध्यान

आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी का कदम-कदम पर ध्यान रख रहे हैं। अक्सर उन्हें साथ ही स्पॉट किया जाता है। आमिर-गौरी की जोड़ी भी लोगों को पसंद आ रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited