दो-दो शादियां कर के भी नहीं भरा इन बॉलीवुड सितारों का पेट, एक हजम हुई नहीं तो ब्याह लाए तीसरी
Bollywood Stars Married for Third Time: बॉलीवुड कलाकार अपनी तलाक और शादियों को लेकर सुर्खियों में तो बने रहते हैं। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में हम उन कलाकारों के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि 3 शादियां की है जिंदगी में।


दो तलाक के बाद तीसरी शादी कर बैठे ये स्टार्स , आमिर खान का भी लेंगे जल्द सात फेरे?
Bollywood Stars Married for Third Time: बॉलीवुड कलाकार इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में आमिर खान ने यह खुलासा किया कि वो दो शादियां टूटने के बाद एक बार फिर प्यार में पड़ चुके हैं। सिर्फ आमिर खान ही नहीं इससे पहले कई बॉलीवुड कलाकारों ने दो तलाक लेने के बाद शादी रचाई है। इस लिस्ट में संजय दत्त से लेकर कबीर बेदी का नाम शामिल है।


करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)
43 वर्षीय एक्टर करण सिंह ग्रोवर का इस लिस्ट में नाम सबसे पहले है। श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से तलाक लेने के बाद करण सं बॉलीवुड डिवा बिपाशा बसु संग सात फेरे लिए।
नीलिमा आजीम (Neelima Azeem)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी ने एक नहीं बल्कि तीन शादियां की थी। हालांकि एक्ट्रेस की तीनों ही शादी नहीं टिक पाई और तलाक हो गया।
कबीर बेदी (Kabir Bedi)
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी का नाम इस लिस्ट में ना हो ऐसा नहीं हो सकता। एक्टर ने 79 वर्षीय एक्टर ने साल 2016 में प्रवीन दुसांज संग तीसरी बार सात फेरे लिए थे।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी राजा चौधरी और अभिनव कोहली संग दो शादी तोड़ दी। हालांकि आए दिन एक्ट्रेस की अफेयर की चर्चा उड़ती रहती हैं।
आमिर खान (Aamir Khan)
हाल ही में आमिर खान ने सभी के आगे ये रिविल कर दिया है कि वो गौरी को डेट कर रहे हैं। ऐसे में किरण राव और रीना दत्ता से तलाक होने के बाद आमिर जल्द ही तीसरी बार शादी कर सकते हैं।
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
रिया पिलाई और ऋचा शर्मा संग शादी टूटने के बाद संजय दत्ता कान तीसरी बार दिल मान्यता पर आया था। साल 2008 में संजय ने धूम धाम से तीसरी शादी की थी।
GHKKPM 7 Maha Twist: गुरूर में नील के प्यार को रौंद देगी तेजस्विनी, मुंह पर ठुकराएगी शादी का प्रस्ताव
भूलकर भी चाय-कॉफी के साथ न खाएं ये चीज, पेट में जाते ही करेगी जहर का काम, गैस और कब्ज का बना देगी मरीज
भारत का कौन सा शहर है IAS की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट, कहा जाता है यूपीएससी का गढ़
99 साल की लीज, क्या फिर आपको छोड़ना पड़ेगा अपना फ्लैट? जानिए पूरा सच!
सस्ते में कर लें हनीमून की प्लानिंग, 10 हजार से कम है खर्चा, खुशी से झूम उठेगी पार्टनर
Anupamaa: होली के रंग में चूर रूपाली गांगुली ने लगाए ठुमके, बीवी का जोश देख पति अश्विन भी लगे शर्माने
Mumbai News: होली के दौरान मुंबई पुलिस ने पिक्कड़ों पर दिखाई सख्ती, विशेष अभियान के दौरान काटे 1.79 करोड़ रुपये के चालान
The Diplomat Box Office Collection Day 1: होली के दिन फुस्सी बम निकली 'द डिप्लोमैट', पहले दिन केवल इतनी हुई कमाई
NZ vs PAK 1st T20 Pitch Report, Weather: जानिए न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज
बाल-बाल बचे राकेश टिकैत, कार से टकराई नीलगाय, हालचाल लेने घर पहुंचे कई नेता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited