होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

दो-दो शादियां कर के भी नहीं भरा इन बॉलीवुड सितारों का पेट, एक हजम हुई नहीं तो ब्याह लाए तीसरी

Bollywood Stars Married for Third Time: बॉलीवुड कलाकार अपनी तलाक और शादियों को लेकर सुर्खियों में तो बने रहते हैं। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में हम उन कलाकारों के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि 3 शादियां की है जिंदगी में।

दो तलाक के बाद तीसरी शादी कर बैठे ये स्टार्स  आमिर खान का भी लेंगे जल्द सात फेरे दो तलाक के बाद तीसरी शादी कर बैठे ये स्टार्स  आमिर खान का भी लेंगे जल्द सात फेरे
01 / 07
Share

दो तलाक के बाद तीसरी शादी कर बैठे ये स्टार्स , आमिर खान का भी लेंगे जल्द सात फेरे?

Bollywood Stars Married for Third Time: बॉलीवुड कलाकार इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में आमिर खान ने यह खुलासा किया कि वो दो शादियां टूटने के बाद एक बार फिर प्यार में पड़ चुके हैं। सिर्फ आमिर खान ही नहीं इससे पहले कई बॉलीवुड कलाकारों ने दो तलाक लेने के बाद शादी रचाई है। इस लिस्ट में संजय दत्त से लेकर कबीर बेदी का नाम शामिल है।

करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover
02 / 07
Share

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)

43 वर्षीय एक्टर करण सिंह ग्रोवर का इस लिस्ट में नाम सबसे पहले है। श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से तलाक लेने के बाद करण सं बॉलीवुड डिवा बिपाशा बसु संग सात फेरे लिए।

03 / 07
Share

नीलिमा आजीम (Neelima Azeem)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी ने एक नहीं बल्कि तीन शादियां की थी। हालांकि एक्ट्रेस की तीनों ही शादी नहीं टिक पाई और तलाक हो गया।

04 / 07
Share

कबीर बेदी (Kabir Bedi)

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी का नाम इस लिस्ट में ना हो ऐसा नहीं हो सकता। एक्टर ने 79 वर्षीय एक्टर ने साल 2016 में प्रवीन दुसांज संग तीसरी बार सात फेरे लिए थे।

05 / 07
Share

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी राजा चौधरी और अभिनव कोहली संग दो शादी तोड़ दी। हालांकि आए दिन एक्ट्रेस की अफेयर की चर्चा उड़ती रहती हैं।

06 / 07
Share

आमिर खान (Aamir Khan)

हाल ही में आमिर खान ने सभी के आगे ये रिविल कर दिया है कि वो गौरी को डेट कर रहे हैं। ऐसे में किरण राव और रीना दत्ता से तलाक होने के बाद आमिर जल्द ही तीसरी बार शादी कर सकते हैं।

07 / 07
Share

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

रिया पिलाई और ऋचा शर्मा संग शादी टूटने के बाद संजय दत्ता कान तीसरी बार दिल मान्यता पर आया था। साल 2008 में संजय ने धूम धाम से तीसरी शादी की थी।