राजघराने की बेटियों को ब्याह कर लाए ये बॉलीवुड स्टार्स, तोहफे में भर-भरकर मिले होंगे सोने के थाल और गहने-जवाहरात

​बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने लिए खास परिवार से जुड़ी लड़की को चुना। आम लड़की को छोड़कर इन्होंने अमीर और राजघराने के परिवार से जुड़ी लड़की से रिश्ता जोड़ा। बेशक से वह आम जिंदगी जीते हों लेकिन उन्हें फिर भी रॉयल दामाद कहा जाता है।

रॉयल घराने की एक्ट्रेस
01 / 07

रॉयल घराने की एक्ट्रेस

ऐसा कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। कुछ लोग अपना लाइफ पार्टनर खुद चुनते हैं तो किसी को भगवान मिलवाता है। किसी की किस्मत में अगर रॉयल परिवार की बेटी हो तो उसकी चांदी हो जाती है। इंडस्ट्री में भी कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनकी रॉयल परिवार में शादी हुई। इनकी शादियाँ बहुत आलीशान थी जिसे पूरे देश ने देखा था। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो लकी स्टार्स

विवेक ओबरॉय-प्रिया अल्वा
02 / 07

विवेक ओबरॉय-प्रिया अल्वा

यह इंडस्ट्री की एक ऐसी जोड़ी है जिसके बारे में बेहद कम बातें होती हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय से रिश्ता टूटने के बाद विवेक ओबरॉय ने अरैन्ज मैरिज का रास्ता चुना था। उन्होंने कर्नाटक के मिनिस्टर जीवराज अल्वा की बेटी से शादी की है।

आमिर खान-किरण राव
03 / 07

आमिर खान-किरण राव

अमीर खान और किरण राव का अब बेशक से तलाक हो गया हो, लेकिन आमिर ने अपने लिए शाही खानदान की लड़की को चुना था। किरण राव तेलांगना के शाही परिवार की बेटी है। हालांकि उनके पिता सेना में अधिकारी थे लेकिन उनके पूर्वज शाही खानदान से आते हैं।

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ
04 / 07

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ

अदिति राव हैदरी दो शाही परिवारों से नाता रखती हैं उनके पिता की ओर से वानापर्थी (तेलंगाना) के राजा और अपनी माता की ओर से मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी परिवार की बेटी है। उनसे सिद्धार्थ ने शादी की है।

मोहेना कुमारी-सुएश रावत
05 / 07

मोहेना कुमारी-सुएश रावत

टीवी अभिनेत्री मोहेना कुमारी रीवा की राजकुमारी कही जाती हैं। उन्होंने उतराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर के बेटे सुएश रावत से शादी की है। उनका ससुराल भी कम रॉयल नहीं है।

भाग्यश्री-हिमालय दसानी
06 / 07

भाग्यश्री-हिमालय दसानी

महाराष्ट्र के सांगली के राजा की बेटी हैं भाग्यश्री, उनसे शादी कर हिमालय दसानी रॉयल परिवार के दामाद बन गए हैं। हालांकि भाग्यश्री ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी

सोहा-कुणाल खेमू
07 / 07

सोहा-कुणाल खेमू

पटौदी खानदान की बेटी एक रॉयल परिवार से नाता रखती है। उनसे शादी कर अभिनेता कुणाल खेमू भी रॉयल दामाद बन गए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited