Aishwarya Rai के साथ रेड कार्पेट पर चिपक-चिपककर चली Aaradhya Bachchan, मां ने किया बेटी को सरेआम kiss तो लोगों ने उतारी नजरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। बीच में ऐसी अफवाहें थी कि एक्ट्रेस का अपने पति अभिषेक बच्चन से रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है। जिस कारण दोनों का तलाक हो सकता है। कपल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों बिना रिंग के दिखाई दिए थे, जिसके बाद तलाक होने की अफवाह और तेजी से फैलने लगी थी। ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सामने भी आया था, जिसमें एक्ट्रेस उदासी सा फेस लेकर जलसा जाते नजर आ रही थी। इसी बीच ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय अपने बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवॉर्ड फंक्शन में नजर आ रही है।

01 / 08
Share

Aishwarya Rai ने Aaradhya को किया किस तो लोगों ने उतारी नजरें

ऐश्वर्या राय अपने बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवॉर्ड फंक्शन में नजर आई जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों और वीडियो को फैंस ने बहुत पसंद किया। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय आराध्या दोनों ही शिमर ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इन ड्रेस में मां-बेटी काफी खूबसूरत लग रहे हैं। साथ ही फैंस मां-बेटी की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं और आराध्या बच्चन को मां ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी बता रहे हैं। ​

02 / 08
Share

​SIIMA अवॉर्ड फंक्शन​

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवॉर्ड फंक्शन में नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

03 / 08
Share

​ऐश्वर्या ने किया बेटी को किस​

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को किस करती नजर आ रही है। इस फोटो को फैंस पसंद कर रहे हैं साथ ही मां बेटी की नजरें उतार रहे हैं।

04 / 08
Share

फैंस के साथ फोटो

इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने फैंस के साथ तस्वीर ले रही है। एक्ट्रेस के साथ फैंस पोज दे रहे हैं।

05 / 08
Share

​मां बेटी की जोड़ी चार चांद लगा रही है​

इस फोटो में एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर नजर आ रही है। इस रेड कार्पेट पर मां बेटी की जोड़ी चार चांद लगा रही है। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

06 / 08
Share

​मां की फोटो लेती आराध्या ​

इस फोटो में नजर आ रहा है कि बेटी आराध्या अपनी मां के स्पीच के समय उनकी फोटो ले रहे हैं। साथ ही बेटी आराध्या इस फोटो में बहुत खुश नजर आ रही हैं।

07 / 08
Share

​स्टेज पर स्पीच ​

ऐश्वर्या इस फोटो में स्टेज पर स्पीच देती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कोपर और ब्लैक कलर का शिमर वाला ड्रेस पहना हुआ है। जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही हैं।

08 / 08
Share

​मां ऐश्वर्या को देखती हुई बेटी आराध्या​

इस फोटो में मां ऐश्वर्या बहुत खुश नजर आ रही है और बेटी आराध्या मां को खुश होते हुए प्यार से देख रही है अब ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है।