​गोविंदा की भांजी Aarti Singh ने पति को सरेआम किया लीप-लॉक, नई-नवेली दुल्हन ने यूं मनाया फ्रेंडशिप डे​

​टीवी अदाकारा आरती सिंह जो हाल ही में नई दुल्हन बनी है, अपने पति के साथ हनीमून इन्जॉय कर रही है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर आरती ने खूब सारी तस्वीरें साझा की हैं और अपने प्यारे से पति पर खूब प्यार लुटाया।

01 / 07
Share

आरती सिंह ने मनाया फ्रेंडशिप डे

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपने पति दीपिका चौहान के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया। नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति को अपना बेस्ट बडी बताया। वेकेशन की अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए आरती ने दीपक को विश किया। इन तस्वीरों में सबकी नजर उनकी लीप-लॉक वाली फोटो पर अटक गई। आइए आपको दिखाते हैं आरती पति के साथ कैसे इन्जॉय करती नजर आ रही है।

02 / 07
Share

लग्जरी लाइफ

शादी की बाद आरती सिंह अक्सर घुमाई करती हुई नजर आती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई अपलोड करती रहती है। इसे देखकर लगता है कि आरती सिंह शादी के बाद लग्जरी लाइफ जी रही है।

03 / 07
Share

लुटाया प्यार

आरती सिंह ने अपने पति को फ्रेंडशिप डे विश करते हुए खूब सारा प्यार लुटाया। कैप्शन में लिखा कि आप मेरे सच्चे दोस्त हैं। धन्यवाद मेरा बचपना लौटाने के लिए आपके आगे में बच्चे जैसा फील करती हूं।

04 / 07
Share

लीप-लॉक

इन तस्वीरों में आरती सिंह ने एक लीप-लॉक तस्वीर भी साझा की। जिसमें दोनों नदी के किनारे खड़े होकर रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

05 / 07
Share

फैंस ने किया कमेन्ट

आरती सिंह की इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब कमेन्ट किए। एक यूजर ने लिखा कि अपने पति से अच्छा कोई दोस्त नहीं होता, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं।

06 / 07
Share

इन्जॉय कर रही है आरती

आरती सिंह इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपनी मैरीड लाइफ को इन्जॉय कर रही है। वह कुछ दिन पहले ही बर्फ की वादियों में घूमने गई थी। ये तस्वीर वहीं की है।

07 / 07
Share

गोविंदा की भांजी है आरती

आरती सिंह बॉलीवुड के मशहूर स्टार गोविंदा के बहन की बेटी है। आरती और दीपक की शादी में गोविंदा अपने पूरे परिवार के साथ आए थे।