गोविंदा की भांजी Aarti Singh ने पति को सरेआम किया लीप-लॉक, नई-नवेली दुल्हन ने यूं मनाया फ्रेंडशिप डे
टीवी अदाकारा आरती सिंह जो हाल ही में नई दुल्हन बनी है, अपने पति के साथ हनीमून इन्जॉय कर रही है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर आरती ने खूब सारी तस्वीरें साझा की हैं और अपने प्यारे से पति पर खूब प्यार लुटाया।
आरती सिंह ने मनाया फ्रेंडशिप डे
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपने पति दीपिका चौहान के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया। नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति को अपना बेस्ट बडी बताया। वेकेशन की अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए आरती ने दीपक को विश किया। इन तस्वीरों में सबकी नजर उनकी लीप-लॉक वाली फोटो पर अटक गई। आइए आपको दिखाते हैं आरती पति के साथ कैसे इन्जॉय करती नजर आ रही है।
लग्जरी लाइफ
शादी की बाद आरती सिंह अक्सर घुमाई करती हुई नजर आती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई अपलोड करती रहती है। इसे देखकर लगता है कि आरती सिंह शादी के बाद लग्जरी लाइफ जी रही है।
लुटाया प्यार
आरती सिंह ने अपने पति को फ्रेंडशिप डे विश करते हुए खूब सारा प्यार लुटाया। कैप्शन में लिखा कि आप मेरे सच्चे दोस्त हैं। धन्यवाद मेरा बचपना लौटाने के लिए आपके आगे में बच्चे जैसा फील करती हूं।
लीप-लॉक
इन तस्वीरों में आरती सिंह ने एक लीप-लॉक तस्वीर भी साझा की। जिसमें दोनों नदी के किनारे खड़े होकर रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं।
फैंस ने किया कमेन्ट
आरती सिंह की इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब कमेन्ट किए। एक यूजर ने लिखा कि अपने पति से अच्छा कोई दोस्त नहीं होता, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं।
इन्जॉय कर रही है आरती
आरती सिंह इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपनी मैरीड लाइफ को इन्जॉय कर रही है। वह कुछ दिन पहले ही बर्फ की वादियों में घूमने गई थी। ये तस्वीर वहीं की है।
गोविंदा की भांजी है आरती
आरती सिंह बॉलीवुड के मशहूर स्टार गोविंदा के बहन की बेटी है। आरती और दीपक की शादी में गोविंदा अपने पूरे परिवार के साथ आए थे।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited