सुपरहिट TV सीरियल बीच मझदार में छोड़कर गायब हो गए ये स्टार्स, आसमान छू रही TRP की भी नहीं की परवाह

भारतीय टीवी सीरियल के ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें एक झटके में चलते शो से गायब हो गए हैं। इस लिस्ट में अब अनुपमा फेम एक्टर आशीष मेहरोत्रा का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने टीवी के नंबर 1 शो अनुपमा को लात मार दी है। इससे पहले भी ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने टीआरपी की परवाह किए बगैर ही शो को बीच मझदार में छोड़ दिया है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

इन टीवी स्टार्स ने बीच में छोड़ा शो
01 / 08

इन टीवी स्टार्स ने बीच में छोड़ा शो

अनुपमा के बेटे तोशू ने सीरियल छोड़ने का फैसला कर लिया है। अब आशीष मेहरोत्रा अनुपमा में नजर नहीं आने वाले। ऐसे कई स्टार्स हैं जो एक झटके में चलते शो से गायब हो गए हैं। आशीष से पहले भी ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने टीआरपी की परवाह किए बगैर ही शो को बीच मझदार में छोड़ दिया है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

पारस कलनावत Paras Kalnawat
02 / 08

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

टीवी एक्टर पारस कलनावत ने टीवी सीरियल अनुपमा को काफी अचानक छोड़ दिया था। जिसकी वजह एक्टर का दूसरे सीरियल के साथ कॉन्ट्रैक्ट बताई जा रही थी।

शैलेश लोढ़ा Shailesh Lodha
03 / 08

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha)

टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा को भी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से काफी लोकप्रियता मिली थी, हालांकि अचानक उन्होंने शो को अलविदा कह दिया, जिसकी वजह मेकर्स के साथ अनबन बताई जा रही थी।

दिशा वकानी Disha Vakani
04 / 08

दिशा वकानी (Disha Vakani)

दिशा वकानी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके दया बेन के किरदार में काफी पसंद किया गया था, हालांकि एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया जिसके बाद से ही फैंस उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं।

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
05 / 08

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

शिल्पा शिंदे ने भी सुपरहिट टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' को अचानक ही लात मार दी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कई और भी शो बीच में ही छोड़ दिए हैं।

ऐश्वर्या शर्मा Aishwarya Sharma
06 / 08

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने शो 'गुम हैं किसी के प्यार हैं' की जबरदस्त TRP के बाद भी सीरियल को लात मार दी थी। जिसकी वजह से एक्ट्रेस को लोगों ने भला बुरा भी कहा था।

धीरज धूपर Dheeraj Dhoopar
07 / 08

धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)

टीवी एक्टर धीरज धूपर को दर्शक काफी पसंद करते हैं, इस बीच एक्टर ने शो कुंडली भाग्य को भी बीच में ही छोड़ दिया था, जिसकी वजह सामने नहीं आ पाई थी।

अशीष मेहरोत्रा Aashish Mehrotra
08 / 08

अशीष मेहरोत्रा (Aashish Mehrotra)

टीली एक्टर अशीष मेहरोत्रा बीते काफी समय से सीरियल अनुपमा में नजर आ रहे थे, हालांकि अब एक्टर ने सीरियल को छोड़ने का फैसला किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited