एक्टिंग से सन्यास लेकर भी मोटा पैसा कमा रही हैं ये 9 TV हसीनाएं, बन बैठी हैं नोट छापने की मशीन

TV Actresses Earning Huge Money Despite Leaving Acting: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो एक्टिंग से सन्यास ले चुकी हैं। लेकिन इसके बाद भी मोटा पैसा कमा रही हैं। इस लिस्ट में आशका गोराडिया से लेकर देबिना बनर्जी तक का नाम शामिल है।

एक्टिंग से सन्यास लेकर भी मोटा पैसा कमा रही हैं ये 9 TV हसीनाएं
01 / 10

एक्टिंग से सन्यास लेकर भी मोटा पैसा कमा रही हैं ये 9 TV हसीनाएं

TV Actresses Earning Huge Money Despite Leaving Acting: सीरियल्स के जरिए तो कलाकार पैसा कमाते हैं, ये बात हर कोई जानता है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो एक्टिंग से सन्यास ले चुकी हैं। इसके बाद भी वह जमकर पैसा छाप रही हैं। यहां तक कि वह सीरियल से मिलने वाली एक्टिंग से ज्यादा पैसा कमा रही हैं। इस लिस्ट में रति पांडे से लेकर एक्ट्रेस आशका गोराडिया तक का नाम शामिल है। कोई व्लॉगिंग तो कोई अपने बिजनेस के जरिए खूब पैसा कमा रही हैं। तो चलिए एक नजर डालें उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

सौम्या सेठ Soumya Seth
02 / 10

सौम्या सेठ (Soumya Seth)

'नव्या' के जरिए सबका दिल जीतने वाली सौम्या सेठ अब एक्टिंग त्याग चुकी हैं। वह विदेश में रहकर बतौर रियल एस्टेट एजेंट काम कर रही हैं।

सना खान Sana Khan
03 / 10

सना खान (Sana Khan)

सना खान ने साल 2020 में ही एक्टिंग से सन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना एक लग्जरी स्पा सेंटर शुरू किया, जिससे वह खूब पैसे कमा रही हैं।

मोहिना कुमारी सिंह Mohena Kumari Singh
04 / 10

मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh)

मोहिना कुमारी सिंह ने भी शादी के बाद एक्टिंग त्याग दी। वह अब डांस और व्लॉगिंग से खूब पैसा कमाती हैं।

रति पांडे Rati Pandey
05 / 10

रति पांडे (Rati Pandey)

'मिले जब हम तुम' फेम रति पांडे ने भी कबका एक्टिंग त्याग दी है। वह व्लॉगिंग में हाथ आजमा रही हैं और खूब पैसा कमा रही हैं।

श्वेता सालवे Shweta Salve
06 / 10

श्वेता सालवे (Shweta Salve)

श्वेता सालवे ने भी एक्टिंग से अपना हाथ पीछे खींच लिया है। वह इवेंट मैनेजमेंट के जरिए पैसा कमाती हैं। बता दें कि श्वेता सालवे की एक्टिंग ने हमेशा लोगों का दिल जीता है।

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
07 / 10

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी एक्टिंग कबका छोड़ दी है। वह परिवार के साथ अपना वक्त बिताती हैं। दीपिका व्लॉगिंग से तो पैसा कमाती ही हैं, साथ ही उन्होंने पति के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था।

आशका गोराडिया Aashka Goradia
08 / 10

आशका गोराडिया (Aashka Goradia)

आशका गोराडिया ने एक्टिंग से सन्यास लेने के बाद अपना एक कॉस्मैटिक ब्रांड शुरू किया, जो आज करोड़ों का हो चुका है। आशका गोराडिया का ये ब्रांड विदेशों में भी मशहूर है।

अदिति मलिक Aditi Malik
09 / 10

अदिति मलिक (Aditi Malik)

अदिति मलिक भी एक्टिंग को त्यागकर बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं। मुंबई में वह अब तक अपने कई रेस्त्रां शुरू कर चुकी हैं।

देबिना बनर्जी Debina Bonnerjee
10 / 10

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)

देबिना बनर्जी ने बेटियों के जन्म के बाद एक्टिंग से पांव पीछे खींच लिये। हालांकि वह यू-ट्यूब व्लॉग्स के जरिए खूब पैसा कमाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited