ABCD एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिएब ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, रोमांस में चूर नजर आया कपल

Lauren Gottlieb Engaged With Boyfriend Tobias Jones: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर डांसर लॉरेन गॉटलिएब ने बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स संग सगाई कर ली है। उन्होंने सगाई से जुड़ी रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं।

लॉरेन गॉटलिएब ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई
01 / 09

लॉरेन गॉटलिएब ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई

Lauren Gottlieb Engaged With Boyfriend Tobias Jones: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर डांसर लॉरेन गॉटलिएब ने बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स संग सगाई कर ली है। उन्होंने सगाई से जुड़ी रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं। तस्वीरें साझा करते हुए लॉरेन ने बॉयफ्रेंड पर ढेर सारा प्यार लुटाया, साथ ही अपनी पहली मुलाकात का जिक्र भी किया। लॉरेन और टोबियास की इन तस्वीरों को लेकर फैंस और बॉलीवुड सितारे उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि लॉरेन 'झलक दिखला जा' में भी हाथ आजमा चुकी हैं।और पढ़ें

घुटने पर बैठकर किया प्रपोज
02 / 09

​घुटने पर बैठकर किया प्रपोज​

लॉरेन गॉटलिएब को उनके बॉयफ्रेंड ने घुटने पर बैठकर प्रपोज किया। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही। लॉरेन ने प्रपोजल के दौरान ऑरेंज आउटफिट पहना, जो उनपर खूब जच रही थी।

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं लॉरेन
03 / 09

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं लॉरेन

​प्रपोजल के दौरान लॉरेन गॉटलिएब ने भी अपने बॉयफ्रेंड पर जमकर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट भी साझा की।​

लॉरेन ने किया बॉयफ्रेंड को किस
04 / 09

लॉरेन ने किया बॉयफ्रेंड को किस

​प्रपोजल के बाद लॉरेन गॉटलिएब और टोबिआस जोन्स ने एक-दूजे को किस किया। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी फोटो भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है।​

लॉरेन ने बॉयफ्रेंड को बताया सपनों का राजकुमार
05 / 09

लॉरेन ने बॉयफ्रेंड को बताया सपनों का राजकुमार

​लॉरेन गॉटलिएब ने बॉयफ्रेंड टोबियास के लिए लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मिलियन बार हां। ऑफिशियल। टोबियास आप मेरे सपनों के राजकुमार हो। मुझे हमेशा से मालूम था कि एक ऐसा इंसान जरूर होगा जो प्यारा, देखभाल करने वाला और धैर्यवान होगा। आपके अंदर सारे गुण हैं।"​

एक फोन कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी
06 / 09

एक फोन कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी

​लॉरेन ने अपने कैप्शन के जरिए बताया कि उनकी और टोबियास की प्रेम कहानी की शुरुआत एक फोन कॉल के जरिए हुई थी। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, "मुझे तभी पता चल गया था कि हम एक-दूजे की जिंदगी में आने वाले हैं।"​

लॉरेन ने खुद को बताया लकी
07 / 09

लॉरेन ने खुद को बताया लकी

​लॉरेन गॉटलिएब ने कैप्शन में बताया कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें टोबियास जैसा लाइफ पार्टनर मिला। एक्ट्रेस ने इस सिलसिले में लिखा, "आपकी मंगेतर बनकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। अच्छी चीजें बस शुरू होने वाली हैं।"​

रोमांस में चूर दिखा कपल
08 / 09

रोमांस में चूर दिखा कपल

लॉरेन गॉटलिएब और टोबियास जोंस की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि दोनों रोमांस में चूर नजर आए। उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी जमकर बलाएं ले रहे हैं, साथ ही उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं।

लॉरेन को बॉलीवुड सितारों से मिलीं बधाइयां
09 / 09

लॉरेन को बॉलीवुड सितारों से मिलीं बधाइयां

​फैंस के अलावा बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी लॉरेन गॉटलिएब को सगाई की शुभकामनाएं दीं। रणविजय सिंघा से लेकर करिश्मा तन्ना और मुदस्सर खान तक ने लॉरेन की पोस्ट पर 'बधाई हो' लिखा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited