Abhishek-Aishwarya: तलाक की खबरों के बीच पत्नी ऐश्वर्या और सास संग नजर आए अभिषेक बच्चन, दामाद संग दिखा खास बॉन्ड
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरे लंबे समय से वायरल हो रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि कपल के रिश्ते में दरार आ गई और कपल कभी-भी तलाक ले सकते हैं अब कपल ने इन अफवाहों पर ताला लगा दिया है। अभिषेक बच्चन अब ऐश्वर्या राय और उनकी मां के साथ नजर आए हैं।
Abhishek-Aishwarya: तलाक की खबरों के बीच पत्नी ऐश्वर्या और सास संग नजर आए अभिषेक बच्चन
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। लंबे समय से ऐसी चर्चा थी कि कपल के रिश्ते में दरार आ गई है, लेकिन हाल ही वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि ये सिर्फ अफवाह ही है। बीते दिन अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए थे। अब अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय और उनकी मां के साथ आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में जाते हुए नजर आ रहे हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सास संग नजर आए अभिषेक बच्चन
इस फोटो में तीनों अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी मां साथ नजर आ रही है। बता दें तीनों आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।
आराध्या बच्चन और नाना का स्पेशल बॉन्ड
इस फोटो में ऐश्वर्या राय और उनकी मां वृंदा राय नजर आ रही हैं। बता दें वृंदा राय और आराध्या बच्चन का स्पेशल बॉन्ड है। नानी अपनी नातिन का फंक्शन बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकती।
दामाद और सास का खास बॉन्ड
इस फोटो में सास और दामाद की खास तस्वीर नजर आ रही है। पता चल रहा है कि दामाद और सास का भी खास बॉन्ड है। लंबे समय से ऐसी चर्चा थी कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के मायके नहीं जा रहे हैं, लेकिन सास के साथ नजर आना इस अफवाहों पर विराम लगा रहा है।
दूसरे दिन एनुअल फंक्शन में नानी हुई शामिल
बीते दिनों आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन नजर आए थे, लेकिन आज ऐश्वर्या राय की मां नजर आ रही हैं।
अनबन की अफवाहें
ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच अनबन की अफवाहें जुलाई 2024 में अनंत अंबानी की शादी के दौरान शुरू हुईं। ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या शादी के लिए अलग-अलग पहुंची थी, लेकिन बच्चन परिवार एक साथ नजर आया था।
ऐश्वर्या को जन्मदिन की बधाई भी नहीं मिली थी
अभिषेक या बच्चन परिवार का एक भी शख्स ऐश्वर्या को जन्मदिन की बधाई नहीं दिया था, जिसके बाद ये चर्चा और भी तेज हो गई थी। कई रिपोर्ट ऐसा दावा कर रही थी कि अभिषेक का उनकी दसवीं को-स्टार निम्रत कौर संग अफेयर था, जिसकी जानकारी ऐश्वर्या राय को हो गई थी।
बॉर्डर पर बना दो स्टेडियम, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया अजीबोगरीब बयान
50वीं सालगिरह पर खुद को ग्रैंड गिफ्ट, लेजेंडरी एक्टर जीतेंद्र ने खरीदी 2 करोड़ की कार
sonakshi-zaheer: शादी के 7 महीने बाद भी खत्म नहीं हो रहा सोनाक्षी-जहीर का हनीमून, शौहर को पानी के अंदर KISS करती नजर आईं एक्ट्रेस
धरती की ओर 6.59 KM प्रति सेकंड की रफ्तार से बढ़ रहा तबाही मचाने वाला एस्टेरॉयड, NASA के खड़े हो गए कान!
दौड़ते करियर को छोड़कर विदेश चला गया महाभारत का 'अभिमन्यु', बना करोड़ों के होटलों का मालिक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited