ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी के ज्योतिषी ने खोल दिए सारे राज, पहले ही भविष्यवाणी कर बता दिया था कितना टिकेगा रिश्ता
Abhishek-Aishwarya's Divorce Rumours: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने तलाक की अफवाहों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फेमस ज्योतिषी जगन नाथ गुरुजी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि इस कपल की शादी नहीं टिकेगी। आइए जानें आखिर जगन नाथ गुरु इस तरह का ब्यान क्यों दिया था?
कितने दिन टिकेगा ऐश-अभिषेक का रिश्ता, ज्योतिषी ने बताया था सच...
Abhishek-Aishwarya's Divorce Rumours: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉवर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी टूटने की खबरों ने अभी भी लोगों को हैरान किया हुआ है। कई बार तलाक की अफवाहों पर पूर्णविराम लगाने के बाद ये कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मशहूर ज्योतिषी जगन नाथ गुरुजी ने भी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर बड़ा खुलासा किया था। एक इंटरव्यू के दौरान जगन नाथ गुरुजी ने बताया था कि इस कपल की शादी ज्यादा लंबे समय तक टिकेगी नहीं। आइए जानें क्या है पूरा मामला...
ऐसे शुरू हुई थीं तलाक की अफवाह
ऐश्वर्या राय बच्चन को अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में बेटी आराध्या के साथ देखा गया था। वहीं दूसरी ओर अभिषेक अपने फैमिली के साथ शादी में पहुंचे थे। इस कपल को अलग-अलग शादी अटेंड करते हुए देखने के बाद इनके तलाक की अफवाह उड़ने लगी थीं।
लंबे समय तक तलाक की अफवाहों पर नहीं किया था रिएक्ट
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें जब पूरी दुनिया में आग की तरह फैल रही थी, तब भी इस कपल ने अपना रिएक्शन नहीं दिया था। ऐसे में लोगों को भी ये अफवाहें सच होने लगी थीं।
इस ज्योतिषी ने बताया था 'नहीं टिकेगी' शादी
फेमस ज्योतिषी जगन नाथ गुरुजी अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने द इंडियन मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी टिकने वाली नहीं है। उनकी कुंडली में अलग होना लिखा है।
बेटी आराध्या की वजह से बचा हुआ है ऐश्वर्या-अभिषेक का रिश्ता
ज्योतिषी जगन नाथ गुरुजी ने यह भी खुलासा करते हुए कहा था कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता उनकी बेटी आराध्या के प्रति प्यार की वजह से बचा हुआ है।
2007 में हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। इस शादी के केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
तलाक की अफवाहों की अभिषेक ने किया था खारिज
ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों को अभिषेक बच्चन ने कुछ दिनों पहले खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या और वो अभी भी शादीशुदा हैं।
Stars Spotted Today: परिवार संग स्पॉट हुए अक्षय कुमार, कियारा-दिशा की सादगी ने खींचा ध्यान
'बालिका वधू' की क्यूट आनंदी बनी परफेक्ट इंडियन ब्यूटी, कटआउट ब्लाउज में देख फड़क उठेगा अंग-अग
Photos: गौर से देख लें HD Images, ऐसी दिखती है नई Hyundai Creta EV
आप भागिए मत, इरफान ने रोहित से की भावुक अपील
Top 7 TV Gossips: अविनाश संग नाम जुड़ने पर भड़कीं ईशा की मम्मी, 'झनक' में हुई इस हैंडसम हंक की एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited