टूट गया Aish-Abhishek का रिश्ता! जूनियर बच्चन खुद बोले 'मैं और ऐश्वर्या ले रहे हैं तलाक...' सामने आया वीडियो
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें सुर्खियों में है। दोनों ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साध रखी है। दोनों कभी साथ में नहीं दिखाई देते हैं। इस बीच अभिषेक बच्चन का वीडियो सामने आया है जिसमें वो तलाक की खबर को कंफर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए बिना देर किए इस वायरल वीडियो के सच के बारे में जानते हैं।
Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai संग तलाक की खबर पर लगाई मुहर, वायरल वीडियो देख हैरान हो गए फैंस
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता काफी नाजुक मोड से गुजर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ अलग रह रही है। दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं। हालांकि इन खबरों पर अभिषेक या ऐश्वर्या में से किसी ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। इस बीच अभिषेक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में अभिषेक कह रहे हैं कि मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे हैं। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो का सच क्या है।
चर्चा में है अभि-ऐश की तलाक की खबरें
अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें सुर्खियों में है। दोनों की शादी को लेकर तमाम बातें कही जा रही है। हालांकि कपल या उनके परिवार ने इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
सामने आया अभिषेक का वीडियो
सोशल मी़डिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक कह रहे हैं कि मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे हैं। हम पिछले कुछ सालों से अपनी बेटी की वजह से साथ में थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अभिषेक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। लेकिन आपको बता दें कि ये झूठा वीडियो है। एक्टर ने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है।
डीपफेक है अभिषेक का वीडियो
आपको बता दें कि ये अभिषेक का डीपफेक वीडियो है। वीडियो में अभिषेक की वॉयस का इस्तेमाल किया गया है। ये AI जेनरेटड वीडियो है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है।
अभिषेक ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
अभिषेक ने अभी तक इस फेक वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। एक्टर इन दिनों पेरिस में है। एक्टर की हाल ही में नीरज चोपड़ा के साथ फोटो सामने आई थी।
बच्चन परिवार के साथ नहीं दिखीं थी ऐश्वर्या
अनंत अंबानी की शादी में एक्ट्रेस ने बच्चन परिवार के साथ कोई पोज नहीं दिया था। एक्ट्रेस बेटी अराध्या के साथ दिखीं थी। उन्होंने बेटी के साथ जमकर पोज दिया था।
एयरपोर्ट पर अकेले नजर आई थीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। एक्ट्रेस को लेने उनके पति नहीं आए थे। एक्ट्रेस अकेले ही बेटी अराध्या के साथ नजर आईं।
बेटी संग दिखती हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या हर इवेंट और पार्टी में अपनी बेटी के साथ नजर आती हैं। एक्ट्रेस वेकेशन पर भी अपनी बेटी के साथ ही दिखती है। मां-बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है।
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलिबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited