टूट गया Aish-Abhishek का रिश्ता! जूनियर बच्चन खुद बोले 'मैं और ऐश्वर्या ले रहे हैं तलाक...' सामने आया वीडियो

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें सुर्खियों में है। दोनों ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साध रखी है। दोनों कभी साथ में नहीं दिखाई देते हैं। इस बीच अभिषेक बच्चन का वीडियो सामने आया है जिसमें वो तलाक की खबर को कंफर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए बिना देर किए इस वायरल वीडियो के सच के बारे में जानते हैं।

01 / 09
Share

Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai संग तलाक की खबर पर लगाई मुहर, वायरल वीडियो देख हैरान हो गए फैंस

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता काफी नाजुक मोड से गुजर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ अलग रह रही है। दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं। हालांकि इन खबरों पर अभिषेक या ऐश्वर्या में से किसी ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। इस बीच अभिषेक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में अभिषेक कह रहे हैं कि मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे हैं। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो का सच क्या है।

02 / 09
Share

चर्चा में है अभि-ऐश की तलाक की खबरें

अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें सुर्खियों में है। दोनों की शादी को लेकर तमाम बातें कही जा रही है। हालांकि कपल या उनके परिवार ने इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

03 / 09
Share

सामने आया अभिषेक का वीडियो

सोशल मी़डिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक कह रहे हैं कि मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे हैं। हम पिछले कुछ सालों से अपनी बेटी की वजह से साथ में थे।

04 / 09
Share

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अभिषेक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। लेकिन आपको बता दें कि ये झूठा वीडियो है। एक्टर ने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है।

05 / 09
Share

डीपफेक है अभिषेक का वीडियो

आपको बता दें कि ये अभिषेक का डीपफेक वीडियो है। वीडियो में अभिषेक की वॉयस का इस्तेमाल किया गया है। ये AI जेनरेटड वीडियो है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है।

06 / 09
Share

अभिषेक ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

अभिषेक ने अभी तक इस फेक वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। एक्टर इन दिनों पेरिस में है। एक्टर की हाल ही में नीरज चोपड़ा के साथ फोटो सामने आई थी।

07 / 09
Share

बच्चन परिवार के साथ नहीं दिखीं थी ऐश्वर्या

अनंत अंबानी की शादी में एक्ट्रेस ने बच्चन परिवार के साथ कोई पोज नहीं दिया था। एक्ट्रेस बेटी अराध्या के साथ दिखीं थी। उन्होंने बेटी के साथ जमकर पोज दिया था।

08 / 09
Share

एयरपोर्ट पर अकेले नजर आई थीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। एक्ट्रेस को लेने उनके पति नहीं आए थे। एक्ट्रेस अकेले ही बेटी अराध्या के साथ नजर आईं।

09 / 09
Share

बेटी संग दिखती हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या हर इवेंट और पार्टी में अपनी बेटी के साथ नजर आती हैं। एक्ट्रेस वेकेशन पर भी अपनी बेटी के साथ ही दिखती है। मां-बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है।