निर्माताओं को सड़क पर ला चुकी हैं Abhishek Bachchan की फिल्में, ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहें उड़ने से हुआ भारी नुकसान

Abhishek Bachchan Flop Movies: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होती दिखाई दे रही है। इससे पहले भी अभिषेक की कई फिल्में ने बेहद कम कमाई पर निर्माताओं को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। देखें ये पूरी लिस्ट...

अभिषेक बच्चन की इन फ्लॉप फिल्मों ने डुबोई मेकर्स की लुटिया
01 / 08

अभिषेक बच्चन की इन फ्लॉप फिल्मों ने डुबोई मेकर्स की लुटिया

Abhishek Bachchan Flop Movies: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं। तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कमाई बेहद निराशाजनक रही है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में अभिषेक बच्चन की उन फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने निर्माताओं को भारी नुकसान पहुंचाया। इस लिस्ट को देखकर आप खुद भी हैरान रह जाएंगे। डालिए एक नजर...

आई वांट टू टॉक I Want to Talk
02 / 08

आई वांट टू टॉक (I Want to Talk)

शूजित सरकार के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' (I Want to Talk) ने ओपनिंग वीकेंड में केवल 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

घूमर Ghoomer
03 / 08

घूमर (Ghoomer)

अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'घूमर' में शानदार एक्टिंग की थी। इसके बाद भी इस मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन केवल 4.83 करोड़ रुपये रहा था।

दम मारो दम Dum Maaro Dum
04 / 08

दम मारो दम (Dum Maaro Dum)

'दम मारो दम' भी अभिषेक बच्चन की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म केवल 31.74 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।

प्लेयर्स Players
05 / 08

प्लेयर्स (Players)

अभिषेक बच्चन स्टारर यह भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म ने केवल 28.93 करोड़ रुपये ही कमाए थे।

ऑल इज वेल All Is Well
06 / 08

ऑल इज वेल (All Is Well)

उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऑल इज वेल' में अभिषेक बच्चन के साथ ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म ने टोटल 15.92 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

मनमर्जियां Manmarziyaan
07 / 08

मनमर्जियां (Manmarziyaan)

अभिषेक बच्चन के साथ इस मूवी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आए थे। इस फिल्म का कलेक्शन 27.09 करोड़ रुपये था।

रावण Raavan
08 / 08

रावण (Raavan)

अभिषेक बच्चन के साथ इस मूवी में ऐश्वर्या राय भी नजर आई थीं। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, जिसका कलेक्शन 29.17 करोड़ रुपये था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited