ऐश संग तलाक-निमरत संग अफेयर की खबरों के बीच मुंह लटकाए दिखे अभिषेक, फैंस बोले 'हरकतें सुधारो...'

Abhishek Bachchan Spotted At Airport: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को मीडिया ने कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है। अभिषेक जब एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे तब मीडिया ने उनकी तस्वीरें लीं। अभिषेक तस्वीरों में काफी उदास से नजर आ रहे हैं, जिस कारण फैंस उनसे बोल रहे हैं कि वो घर पर ध्यान दें ताकि उनके चेहरे से उदासी दूर हो पाए।

01 / 07
Share

तलाक और अफेयर की खबरों के बीच उदासीभरा चेहरा लेकर घूम रहे अभिषेक बच्चन, देखें फोटोज

Abhishek Bachchan Spotted At Airport: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अफेयर की खबरों के चलते मीडिया में छाए हुए हैं। अभिषेक बच्चन का नाम अदाकारा निमरत कौर संग जुड़ रहा है और बताया जा रहा है कि उन्होंने पत्नी ऐश से ग्रे तलाक ले लिया है। अभिषेक बच्चन जब एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे तब मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया। इस दौरान वो काफी उदास से नजर आए। आइए आपको अभिषेक की लेटेस्ट फोटोज दिखाते हैं...

02 / 07
Share

लम्बे समय के बाद कैमरे में कैद हुए अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन के अफेयर की खबरें इन दिनों मीडिया में काफी उड़ रही हैं। इस बीच अभिषेक बच्चन पहली दफा मीडिया के सामने आए हैं।

03 / 07
Share

लटका हुआ चेहरा लेकर सामने आए अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन जब बाहर आ रहे थे तब उनका येहरा लटका हुआ था। लोग अभिषेक बच्चन का ऐसा चेहरा देखकर चौंक गए हैं और बोल रहे हैं कि उनकी ऐसी हालत अफेयर-तलाक की खबरों की वजह से हुई है।

04 / 07
Share

दोस्त बंटी वालिया भी दिखे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन के दोस्त बंटी वालिया भी उनके साथ ही थे। बंटी और अभिषेक काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों को कई दफा एक साथ देखा गया है।

05 / 07
Share

क्या अभिषेक-ऐश का हो चुका है ग्रे तलाक?

मीडिया की खबरों की मानें तो अभिषेक बच्चन और ऐश का ग्रे तलाक हो चुका है। इसी कारण दोनों एक घर में साथ नहीं रहते हैं और किसी भी इवेंट में साथ नहीं पहुंचते हैं।

06 / 07
Share

निमरत कौर हैं बच्चन कपल में दरार की वजह?

बताया जा रहा है कि अभिषेक और ऐश के बीच दूरियों की वजह निमरत कौर हैं। निरमत और अभिषेक ने एक मूवी साथ में की थी, जिस दौरान इनकी नजदीकियां बढ़ गईं। ये नजदीकियां ऐश को बर्दाश्त नहीं हुईं।

07 / 07
Share

क्या अभिषेक को परेशानियों ने घेर लिया है?

फैंस अभिषेक बच्चन को उदास देखकर दुखी हैं लेकिन ताने भी मार रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी आदतें सुधारनी चाहिए। अभिषेक के फैंस उनकी ये हालत देखकर परेशान हैं और बोल रहे हैं कि जूनियर बच्चन की जिंदगी में ऐसा तूफान आया है, जिसने सब उथल-पुथल कर दिया है।