Bigg Boss 17 में छोटी सी बात का राई का पहाड़ बना देते हैं ये कंटेस्टेंट, घर में करते हैं बिना बात का तांडव
Bigg Boss 17 Contestant Fights all the time: सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस बार ऐसे कंटेस्टेंट आएं जिन्होंने हर में बीएन बात का हंगामा खड़ा करा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन कंटेस्टेंट के नाम।
Bigg Boss 17 के घर में जबरन कलेश करते हैं ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 17 Contestant Fights all the time: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के मेकर्स और भी ज्यादा मजेदार और मसालेदार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। सलमान खान भी हर हफ्ते सभी घरवालों को फटकार लगाते हैं, जिससे टीआरपी में छप्परफाड़ मिल रही है। ऐसे में घर में कुछ ऐसे सदस्य हैं जो बिना बात पर कलेश करना यानी झगड़ा शुरू कर देते हैं। साथ ही कई बार तो छोटी से बात पर ही घर को सिर पर उठा लेते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन कंटेस्टेंट के नाम जिन्हे देख दर्शकों का भी दिमाग खराब हो जाता है।
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
बिग बॉस 17 में पहले ही दिन से अभिषेक कुमार के लड़ाकू व्यवाहर को सभी ने देखा। इसी के साथ उनके गुस्से का शिकार कई घर के सदस्य हुए।
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)
कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा भी बिना बात के मुनव्वर फारुकी से झगड़ा करती रहती हैं। इसी के साथ वो उन्हें काफी पसंद भी करती हैं।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे घरवालों समेत अपने पति विक्की जैन से भी बिना बात कलेश करती हैं। दोनों के बीच झगडे देख सभी दर्शक काफी पपरेशान हैं।
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी छोटी छोटी बातों पर भड़क जाया करती थीं, पति नील भी इस बात से परेशान थे।
सनी आर्य (Sunny Arya)
बिन बात के लड़ने की वजह से सनी आर्य को भी घर से बेघर कर दिया गया था। अभिषेक कुमार पर हाथ उठाने की वजह से उनके साथ ऐसा हुआ।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
ईशा मालवीय भी अभिषेक कुमार को पोक करते हुए जबरन लड़ाई करती हैं, सिर्फ यही नहीं बिना बात हंगामा भी करती हैं।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
इस हफ्ते घर से नॉमिनेट होने के लिए मन्नारा, विक्की, अभिषेक, आयशा, मुनव्वर, अरुण महाशेट्टी और ईशा मालवीय का नाम शामिल है।
घर बैठे ऐसे पाएं त्रिवेणी संगम में स्नान का पुण्य फल
Jan 22, 2025
राम मंदिर की स्थापना कब हुई थी और कब किया गया था मंदिर का उद्घाटन
Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी में लगा BB 18 स्टार्स का मेला, करण वीर मेहरा और शिल्पा को नहीं दिया न्योता!
TV की 'इमली' Megha Chakraborty ने लिए साहिल फुल संग सात फेरे, लाल जोड़ा पहन लगीं रानी सा
बॉलीवुड का ये लंबा हैंडसम हीरो कई साल से छोड़े बैठा है ये सफेद चीज, फिटनेस में सलमानकोभीदीमात
बेटे सलमान की ये आदत बदलना चाहते हैं सलीम खान, इस वजह से हो रही इमेज खराब, पिता का सबसे बड़ा दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited