ब्रेकअप होते ही एक्स के खिलाफ जहर उगलने लगे ये सितारे, पुराने चिट्ठे खोलकर इज्जत का बनाया फालूदा

TV Stars Insulted Their Ex Partner Publicly: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने ब्रेकअप के बाद एक्स को कहीं का नहीं छोड़ा। उन्होंने एक्स पार्टनर के खिलाफ जमकर जहर उगला। इस लिस्ट में अभिषेक कुमार से लेकर समर्थ जुरेल तक का नाम शामिल है।

ब्रेकअप के बाद इन सितारों ने एक्स के खिलाफ उगला जहर
01 / 10

ब्रेकअप के बाद इन सितारों ने एक्स के खिलाफ उगला जहर

TV Stars Insulted Ex Partner Publicly: अक्सर रिश्ता टूटने के बाद साथ रहने की कस्में खाने वाले लोग एक-दूजे के दुश्मन बन जाते हैं। वे एक-दूजे को देखना तक नहीं पसंद करते। ऐसा ही हाल हमारे टीवी के कई सितारों के साथ हुआ। जिन्होंने ब्रेकअप के बाद न केवल एक्स पार्टनर से मुंह मोड़ लिया, बल्कि उनके खिलाफ जमकर जमाने में जहर भी उगला। इस लिस्ट में आयशा खान से लेकर समर्थ जुरेल तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-और पढ़ें

अविनाश सचदेव Avinash Sachdev
02 / 10

अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev)

​अविनाश सचदेव ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में रुबीना दिलैक को 'पजेसिव' और 'इनसिक्योर' कहा था। इस बात के लिए अभिनव शुक्ला ने उन्हें फटकार भी लगाई थी।​

दिव्यांका त्रिपाठी  Divyanka Tripathi
03 / 10

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

दिव्यांका त्रिपाठी ने शरद मल्होत्रा संग ब्रेकअप के बाद उनसे मुंह ही मोड़ लिया, साथ ही एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगाया था।

पारस छाबड़ा Paras Chhabra
04 / 10

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)

​पारस छाबड़ा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के खिलाफ जहर उगलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने आकांक्षा पुरी को 'चालाक' बताया था।​

आयशा खान Ayesha Khan
05 / 10

आयशा खान (Ayesha Khan)

​आयशा खान ने नेशनल टीवी पर मुनव्वर फारूकी की धज्जियां उड़ा दी थीं। आयशा ने बताया था कि मुनव्वर फारूकी ने उनसे शादी का वादा किया था। अपनी और मुनव्वर की लड़ाई में वह नाजिला सिताशी को भी घसीट लाई थीं।​

अभिषेक कुमार Abhishek Kumar
06 / 10

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)

​अभिषेक कुमार ने ब्रेकअप के बाद ईशा मालवीय के खिलाफ 'बिग बॉस 17' में जमकर जहर उगला। उन्होंने रिलेशनशिप के दौरान हुई चीजों का भी नेशनल टीवी पर जिक्र किया, जिससे सलमान खान ने उन्हें फटकार लगाई।​

दिव्या अग्रवाल Divya Agarwal
07 / 10

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)

​दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक शर्मा संग ब्रेकअप के बाद उनकी और बेनाफशा सुनावाला की चैट लीक कर दी थी। लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक शर्मा के खिलाफ जहर भी उगला था।​

समर्थ जुरेल Samarth jurel
08 / 10

समर्थ जुरेल (Samarth jurel)

​एक्टर समर्थ जुरेल ने ईशा मालवीय से अपनी राहें अलग कर ली हैं। अब वह ईशा मालवीय के खिलाफ जहर उगलते नहीं थकते। समर्थ जुरेल ने बताया कि ईशा मालवीय भरोसे के लायक नहीं हैं और रिलेशनशिप के लिए फिट भी नहीं हैं।​

नेहा कक्कड़ Neha Kakkar
09 / 10

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)

​नेहा कक्कड़ ने ब्रेकअप के बाद हिमांश कोहली पर धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में हिमांश कोहली को ताना मारते हुए लिखा था, "फेमस होने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल न करें। मैंने मुंह खोला तो मां-बाप और बहन की भी हरकतें बता दूंगी।"​

निशा रावल Nisha Rawal
10 / 10

निशा रावल (Nisha Rawal)

​निशा रावल ने अपने एक्स करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया था। साथ ही करण मेहरा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी तंज कसा था।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited