Abhishek-Nimrat Affair: निम्रत कौर संग अफेयर पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे अभिषेक बच्चन? ऐश्वर्या हैं वजह या अंदर ही अंदर पक रही खिचड़ी

Abhishek-Nimrat Dating Rumours: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों निम्रत कौर (Nimrat Kaur) संग अफेयर की वजह से खबरों में हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक और निम्रत (Abhishek Bachchan Nimrat Kaur Affair) के बीच नजदीकियां फिल्म दसवीं के दौरान बढ़ी थीं। ये खबरें इस वक्त चरम पर हैं लेकिन अभी तक अभिषेक ने इन पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। आइए आपको इसका एक बड़ा कारण बताते हैं...

Abhishek-Nimrat Affair अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश की वजह से नहीं तोड़ रहे निम्रत कौर संग अफेयर पर चुप्पी यहां जानें सच्चाई
01 / 07

Abhishek-Nimrat Affair: अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश की वजह से नहीं तोड़ रहे निम्रत कौर संग अफेयर पर चुप्पी? यहां जानें सच्चाई...

Abhishek-Nimrat Dating Rumours: अभिनेता अभिषेक बच्चन की जिंदगी में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। पिछले कुछ वक्त से उनका नाम अदाकारा निम्रत कौर से जुड़ रहा है, जिस कारण उनकी पर्सनल लाइफ सवालों के घेरे में है। काफी वक्त से अभिषेक-निम्रत अफेयर की खबरें उड़ रही हैं लेकिन अभी तक इन दोनों में से किसी ने सफाई पेश नहीं की है। कई सारे लोग इस कारण हैरान हैं कि अभिषेक बच्चन ने अभी तक इस मुद्दे पर कुछ बोला क्यों नहीं है? बच्चन परिवार के करीबी ने इस मुद्दे को लेकर बड़ा खुलासा किया है.... आइए आपको इस बारे में बताते हैं...और पढ़ें

अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan संग निम्रत कौर Nimrat Kaur ने की है दसवीं नाम की मूवी
02 / 07

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने की है दसवीं नाम की मूवी

अदाकारा निम्रत कौर बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म दसवीं की थी। इसी फिल्म के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कुछ समय के बाद इनके अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं। फिल्म दसवीं तो बहुत बड़ी हिट नहीं रही लेकिन अभिषेक-निम्रत के अफेयर की अफवाह इंटरनेट पर हिट है।और पढ़ें

निम्रत कौर Nimrat Kaur लम्बे समय तक रही हैं अभिषेक Abhishek Bachchan संग अफेयर पर चुप
03 / 07

निम्रत कौर (Nimrat Kaur) लम्बे समय तक रही हैं अभिषेक (Abhishek Bachchan) संग अफेयर पर चुप

अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के अफेयर की अफवाहें लम्बे समय से चल रही हैं। लोग बता रहे हैं कि फिल्म दसवीं के समय से ही इन दोनों के बीच चीजें चल रही थीं लेकिन दोनों ने लम्बे समय तक सच छुपाए रखा।

supबच्चन फैमिली हैं निम्रत कौर Nimrat Kaur से नाराजsup
04 / 07

बच्चन फैमिली हैं निम्रत कौर (Nimrat Kaur) से नाराज

बच्चन फैमिली के एक करीबी ने टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए बताया है कि निम्रत कौर को अब तक इन खबरों पर चुप्पी तोड़ देनी चाहिए थी। वो अब तक अफेयर की खबरों पर चुप्पी साधे हुई हैं, जिस कारण बच्चन परिवार निम्रत कौर से नाराज है।

बच्चन परिवार चाहता है कि निम्रत कौर Nimrat Kaur पेश करें सफाई
05 / 07

बच्चन परिवार चाहता है कि निम्रत कौर (Nimrat Kaur) पेश करें सफाई

टाइम्स नाउ से बात करते हुए सूत्र ने बताया है कि बच्चन परिवार को उम्मीद थी कि निम्रत कौर खुद अपनी तरफ से इन अफवाहों पर सफाई देकर इन्हें दफना देंगी लेकिन वो चुप रहकर इन्हें खुद हवा देने की कोशिश कर रही हैं। निम्रत कौर ने अभी तक इन खबरों पर कुछ साफ-साफ नहीं कहा है।

अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan क्यों हैं चुप ये किसी को समझ नहीं आ रहा है
06 / 07

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) क्यों हैं चुप ये किसी को समझ नहीं आ रहा है

अभिषेक बच्चन अब तक अपने अफेयर की खबरों पर चुप क्यों हैं, ये किसी को समझ नहीं आ रहा है। लोगों का मानना है कि अगर निम्रत कौर अपनी तरफ से सफाई नहीं दे रही हैं तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए और इन अफवाहों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए।

क्या ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachchan की वजह से चुप हैं अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan
07 / 07

क्या ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की वजह से चुप हैं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

निम्रत कौर संग अफेयर की खबरों के साथ-साथ ये भी सुनने में आ रहा है कि ऐश-अभिषेक ग्रे तलाक ले चुके हैं। कई लोगों का मानना है कि अभिषेक बच्चन इस कारण भी चुप हैं क्योंकि अगर वो निम्रत के मामले में सफाई देने के लिए मीडिया के सामने आएंगे तो उन्हें ऐश के मुद्दे पर भी सफाई देनी पड़ेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited