ऑनस्क्रीन कहलाया भैया असल जिंदगी में बन गया सईयां, इन स्टार्स ने प्यार में पार कर दी थी सारी हदें

​ऑनस्क्रीन सभी स्टार्स को सभी रोल निभाने पड़ते हैं। कभी कोई भाई बनता है तो कभी कोई पति तो कभी कोई बाप। वहीं कुछ ऐसे सितारे हैं जो ऑनस्क्रीन भाई-बहन का रिश्ता निभाते-निभाते ऑफस्क्रीन प्यार में पड़ गए। इनमें से तो 2 ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने शादी कर ली।

01 / 08
Share

ऑनस्क्रीन कहलाया भैया असल जिंदगी में बन गया सईयां

शो में सभी को सभी रोल प्ले करने पड़ते हैं, चाहे वो भाई का हो या पति का हो या बाप का हो। वही आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे, जो ऑनस्क्रीन भाई बहन का रोल किए तो हैं, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें प्यार हो गया है। इनमें एक दो तो ऐसे सितारे हैं, जिन्होने शादी भी कर ली है। आइए जानते हैं वे कौन से सितारे हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाया और बाद में प्यार में पड़ गए। इन सितारों को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा क्योंकि लोग जो शो में देखते हैं वैसे ही सितारों को इमेजिन करना शुरू कर देते हैं। और पढ़ें

02 / 08
Share

कांची सिंह (Kanchi Singh)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नक्श यानी रोहन मेहरा ने कांची सिंह यानी गायू के चचेरे भाई का रोल निभाया था, लेकिन बाद में एक्टर ने ही खुलासा किया था कि वो कांची सिंह को डेट कर रहे हैं। और पढ़ें

03 / 08
Share

अदिति भाटिया (Aditi Bhatia)

'ये है मोहब्बतें' के अभिषेक और अदिति उर्फ रूही और आदित्य की ऑनस्क्रीन भाई-बहन की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था। बता दें दोनों बाद में एक दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन इनका ब्रेकअप हो गया था। और पढ़ें

04 / 08
Share

मजहर और मौली (Mazhar and Molly)

जब कहीं किसी रोज शो में मजहर और मौली ने जीजा-साली का रोल निभाया था। वो उनकी पत्नी की बहन ही थी। बाद में मजहर और मौली ने शादी कर ली थी। बता दें कपल ने 2010 में शादी की थी। और पढ़ें

05 / 08
Share

गौरी टोंक ( Gauri Tonk)

जब कहीं किसी रोज के सेट में यश और गौरी को प्यार हो गया था। बता दें इस शो में दोनों ने जेठ-भाभी का रोल निभाया था। अब दोनों के दो बच्चे हैं। और पढ़ें

06 / 08
Share

शालमली देसाई (Shalmali Desai)

इस प्यार को क्या नाम दूं 2 में अविनाश और शालमली देसाई ने भाई-भाभी का रोल निभाया था। इस के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया था। बाद में कपल शादी के बंधन में बंध गए थे। और पढ़ें

07 / 08
Share

चारु असोपा (charu asopa)

मेरे अंगने में नीरज और चारू ने भाई-बहन का रोल निभाया था। इस शो के दौरान दोनों के बीच प्यार शुरू हो गया था। बता दें बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था। और पढ़ें

08 / 08
Share

रिंकू धवन (Rinku Dhawan)

कहानी घर-घर की में किरण करमार्कर और रिंकू धवन ने भाई-बहन का किरदार निभाया था। बाद में स्टार्स ने शादी कर ली 2017 में दोनों अलग भी हो गए।और पढ़ें