पति की मौत के बाद पराए मर्द को आंख उठाकर भी नहीं देखती ये एक्ट्रेस, हसबैंड की यादों को दिल में रखती हैं जिंदा

​एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस को बारे में बताएंगे जिनके पति की मौत हो गई हैं और वो एक्ट्रेस ने फिर से शादी नहीं की और अपने पति की यादें को लेकर एक-एक दिन जी रही हैं।

पति की मौत के बाद पराए मर्द को आंख उठाकर भी नहीं देखती ये एक्ट्रेस हसबैंड की यादों को दिल में रखती हैं जिंदा
01 / 07

पति की मौत के बाद पराए मर्द को आंख उठाकर भी नहीं देखती ये एक्ट्रेस, हसबैंड की यादों को दिल में रखती हैं जिंदा

सितारे अपनी प्रफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। वहीं ग्लैमर की दुनिया में शादियों की भी काफी ज्यादा चर्चा होती है। आम इंसान के जैसे ही सितारों को अपनी पर्सनल शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं। ग्लैमर की दुनिया में हमे कई तरह की चीजें देखने को मिलती है। धोखा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो अपने पति को बहुत प्यार करती थी, लेकिन उनकी मौत हो गई और बाकि का जीवन उन्हें बिना पति के जीना पड़ रहा है। आइए जानते हैं वो कौन सी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने पति को खोकर सबसे बड़ा नुकसान झेला है।और पढ़ें

Neetu Singh नीतू सिंह
02 / 07

Neetu Singh (नीतू सिंह)

एक्ट्रेस नीतू सिंह ने साल 2020 में अपनी जिंदगी के सबसे बड़े सपोर्टर पति ऋषि कपूर को हमेशा के लिए खो दिया था। पति की मौत के बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी नहीं की है और अपने बच्चों का अच्छे से ख्याल रख रही हैं। पति की मौत के बाद एक्ट्रेस को लोगों ने काफी खरी खोटी सुनाई थी, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। और पढ़ें

अर्पिता पांडे Arpita pandey
03 / 07

अर्पिता पांडे (Arpita pandey)

नितेश पांडे ने पत्नी अर्पिता पांडे और 10 साल के बेटे व पैरेंट्स को रोता-बिलखता छोड़ दुनिया को अलविदा बोल दिया था। बता दें पति की मौत के बाद अर्पिता पांडे ने दूसरी शादी नहीं की। नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था।

विजयता पंडित Vijayta Pandit
04 / 07

विजयता पंडित (Vijayta Pandit)

विजयता पंडित 80 के दशक की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं। विजयता पंडित ने 1990 में संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से शादी की थी। लेकिन उनकी शादी को किसी की बुरी नजर लग गई थी। 2015 में उनके पति ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने पति की मृत्यु के समय विजयता की उम्र सिर्फ 48 साल थी। आदेश श्रीवास्तव की मृत्यु के बाद विजयता को कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा।और पढ़ें

कायकशन पटेल  Kaykasshan Patel
05 / 07

कायकशन पटेल ( Kaykasshan Patel)

एक्ट्रेस कायकशन पटेल ने पांच साल तक डेटिंग करने के बाद 2000 में आरिफ पटेल से शादी की थी। जुलाई 2019 में 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से आरिफ पटेल का निधन हो गया। जिसके बाद कायकशन पटेल ने शादी नहीं की। कायकशन अपने बेटों की अकेले ही देखभाल कर रही हैं।

सुतापा सिकदर Sutapa Sikdar
06 / 07

सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar)

इरफान खान की मौत हुए 5 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन हर दिन फैंस इरफान खान को याद करते हैं। इरफान खान की मौत के बाद पत्नी सुतापा सिकदर ने दूसरी शादी नहीं की और अपने बच्चे का ख्याल रख रही हैं।

रेखा Rekha
07 / 07

रेखा (Rekha)

रेखा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। रेखा के बॉलीवुड सिनेमा में कई लोगों के साथ नाम जुड़े। रेखा ने अप्रैल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। अपनी शादी के शुरुआती दौर के बाद, दोनों की शादी में परेशानियां आने लगीं। जिसके बाद अक्टूबर 1990 में मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी। पति की मौत के बाद रेखा ने शादी नहीं की। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited