न हींग लगी न फिटकरी चढ़ा रंग चौखा.... सस्ते में ही निपट गई इन स्टार्स की शादी, किसी ने लिए मंदिर में फेरे तो किसी ने की कोर्ट मैरिज​

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी कर ली है। बेहद सिम्पल अंदाज में कपल ने शादी की और फैंस के साथ तस्वीरें साझा की हैं। अदिति और सिद्धार्थ ने कई साल पुराने मंदिर में फेरे लिए जोकि बेहद खूबसूरत लग रहा है। आइए आपको बताते हैं कि सिद्धार्थ-अदिति से पहले और किन स्टार्स ने सिम्पल शादी की थी।

सस्ते में निपट गई इन स्टार्स की शादी
01 / 09

सस्ते में निपट गई इन स्टार्स की शादी

हाल ही में खबर सामने आई है कि अदिति राव हैदरी ने अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी कर ली है। बाकी बॉलीवुड शादियों की मुकाबले ये शादी बहुत सिम्पल और सस्ती नजर आ रही है। एक तरफ जहां बॉलीवुड में शादियों में बेहिसाब खर्चा किया जाता है वहीं कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने सिम्पल अंदाज में शादी की। इनमें से कुछ ने तो केवल 10 लोगों को ही अपनी शादी में बुलाया था। देखें पूरी लिस्ट

अदिति-सिद्धार्थ
02 / 09

अदिति-सिद्धार्थ

हाल ही में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में शादी की है। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे कपल ने आखिर में अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा की हैं जिसमें एक साधारण से तरीके से शादी की रस्में की जा रही हैं।

श्रीदेवी-बोनी कपूर
03 / 09

श्रीदेवी-बोनी कपूर

श्रीदेवी और बोनी कपूर ने गुपचुप मंदिर में शादी की थी। बोनी कपूर ने पहली पत्नी से तलाक लेकर श्रीदेवी से मंदिर में शादी कर ली थी। इस शादी की खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया था।

यामी गौतम-आदित्य धर
04 / 09

यामी गौतम-आदित्य धर

यामी गौतम अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती है। इसी तरह उनकी शादी भी बहुत प्राइवेट थी। यामी ने पहाड़ी अंदाज में ये शादी की और कम खर्चे में ही इनकी शादी निपट गई थी। यामी-आदित्य की शादी की सबने तारीफ की थी। दोनों ने अपने स्थानीय मंदिर में फेरे लिए थे।

इशिता-वत्सल सेठ
05 / 09

इशिता-वत्सल सेठ

पॉपुलर स्टार जोड़ी इशिता दत्त और वत्सल सेठ ने बेहद सिम्पल अंदाज में शादी की थी। कपल ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में घर के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में ये शादी की थी।

रणबीर-आलिया कपूर
06 / 09

रणबीर-आलिया कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते से हर कोई वाकिफ था। इनकी शादी के बारे में सभी जानते थे लेकिन कपूर खानदान के इस बेटे ने अपनी शादी बहुत ही सिम्पल अंदाज में की थी। बहुत ही कम लोगों की मौजूदगी में आलिया-रणबीर ने शादी की। इन्होंने बाद में कोई पार्टी भी नहीं रखी थी।

रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा
07 / 09

रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने चोरी-छिपे शादी की थी। कपल ने इटली में शादी की लेकिन केवल 20 लोग ही उनकी शादी में शामिल थे। ये शादी एकदम हटकर थी।

रणवीर-कोंकणा सेन शर्मा
08 / 09

रणवीर-कोंकणा सेन शर्मा

रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा ने अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखा। दोनों ने लिव-इन में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया था। ये शादी इतनी सिम्पल थी की इन्होंने अपने घर में ही फेरे ले लिए थे। शादी के लिए कपल ने ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं किए और न ही ज्यादा मेहमान बुलाए।

देवोलीना बनर्जी
09 / 09

देवोलीना बनर्जी

टीवी अभिनेत्री देवोलीना बनर्जी ने अपनी शादी की खबर से सबको हैरान कर दिया था। देवोलीना ने चोरी-छिपे बेहद सिम्पल तरीके से सहनवाज के साथ शादी की थी। घर पर ही कोर्ट मैरिज कर देवोलीना ने शादी की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited