रजवाड़े खानदान से होकर भी इन स्टार्स ने सुखी रोटी खाकर काटे दिन, नहीं ली माँ-बाप से कोई अठन्नी
Royal Family Bollywood Star Struggle for Work: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो रॉयल परिवार में जन्म लेकर भी काम के लिए इधर उधर भटके थे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए इन कलाकारों के नाम।
रॉयल परिवार से होकर भी इन स्टार्स ने खाए धक्के, काम के लिए नहीं किया माता-पिता का नाम इस्तेमाल
Royal Family Bollywood Star Struggle for Work: बॉलीवुड की कई हस्तियाँ शाही परिवार से आती हैं। हम सभी जानते हैं कि के शाही परिवार में रहना कितने किस्मत की बात होती है। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो बेशक रजवाड़े खानदान से ताल्लुक रकते हैं लेकिन काम के लिए इन्होंने धक्के खाए हैं। क्या आप जानते हैं कि इरफ़ान खान, मनीषा कोइराला और कुछ अन्य लोगों की जड़ें भी शाही परिवार से हैं?
इरफान खान (Irrfan Khan)
इरफान खान का असली नाम साहबजादे इरफ़ान अली खान था। । उनके पिता एक ज़मींदार थे और उनकी माँ शाही टोंक हकीम परिवार से थीं। वे राजस्थान के टोंक गांव से थे और कथित तौर पर उनका परिवार वहां का अधिकारी था।
मोहेना कुमारी (Mohena Kumari Singh)
मोहिना कुमारी सिंह मध्य प्रदेश के रीवा रियासत की राजकुमारी हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने परिवार की सहायता ना लेकर मुंबई में स्ट्रगल किया और सीरियल में काम किया।
सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge)
सागरिका घाटगे भी कागल के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के तुकोजीराव होलकर III की बेटी हैं। एक्ट्रेस फिल्म चकदे इंडिया में नजर आईं थी।
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला नेपाल के शाही परिवार से हैं। उनके पिता एक पूर्व कैबिनेट मंत्री थे, जबकि उनके दादा और उनके चाचा नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)
अदिति राव हैदरी का जन्म हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ था। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
सोनल चौहान (Sonal Chauhan)
जन्नत फिल्म फ़ेम एक्ट्रेस सोनल चौहान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के शाही राजपूत परिवार से आती हैं। एक्ट्रेस ने अपने फिल्म के शुरुआती डिनोमे काफी ज्यादा कष्ट सहा है।
तमिलनाडु का सबसे बड़ा एयरपोर्ट?
Nov 23, 2024
सुनाई देती हैं चीखने-चिल्लाने की आवाज...खड़े होते ही कांप जाता है शरीर, भारत के भूतिया रेलवे स्टेशन
IAS की तैयारी करने वाले घोलकर पी जाएं ये किताब, हो जाएगी आधी से ज्यादा तैयारी
शोहरत की बुलंदी हो या फिर प्यार में रुसवाई, हमेशा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा ये शख्स, आराध्या को भी है पसंद
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया ने ठोका सलाम
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का एक राज ये भी...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited