चार दीवारी में छुपाकर कर रखा इन TV हसीनाओं ने अपना जीवनसाथी, शादी रचाकर जमाने के सामने बनती फिरीं कुंवारी

TV Actresses Hide Marriage From Fans: हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ कि टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा की गुपचुप शादी टूट गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई टीवी हसीनाओं ने अपनी शादीशुदा और पार्टनर को भी जमाने से छुपाकर रखा। जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

TV की इन हसीनाओं ने दफन रखी अपनी शादीशुदा जिंदगी नहीं लगने दी कानों कान खबर
01 / 07

TV की इन हसीनाओं ने दफन रखी अपनी शादीशुदा जिंदगी, नहीं लगने दी कानों कान खबर

TV Actresses Hide Marriage From Fans: टीवी दुनिया की हसीनाएं अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। क्या आपको मालूम है छोटे परदे की ऐसे कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने करियर के खातिर शादीशुदा जिंदगी को दफन कर के रखा। सिर्फ यही नहीं कई सालों तक जमाने को अपने पति का चेहरा भी नहीं दिखाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन एक्ट्रेसेस के नाम।

देबीना बनर्जी Debina Bonnerjee
02 / 07

देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee)

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने भी अपनी और गुरमीत चौधरी की शादी कई सालों तक छुपाई थी। परिवार वालों के डर से एक्ट्रेस ने काभी भी अपनी शादी को लेकर खुलासा नहीं किया था।

विदिशा श्रीवास्तव Vidisha Srivastava
03 / 07

विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava)

शो 'भाभी जी घर पर हैं' फेम विदिशा श्रीवास्तव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2016 में एक्ट्रेस ने सायक पाल संग शादी की थी लेकिन कभी जमाने के आगे ये खुशखबरी नहीं सुनाई।

परिधि शर्मा Paridhi Sharma
04 / 07

परिधि शर्मा (Paridhi Sharma)

टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने भी अपनी शादीशुदा जमाने से छुपाकर कर रखा। सिर्फ यही एक्ट्रेस ने साल 2009 में ही सात फेरे ले लिए थे लेकि कभी इसे कबूला नहीं।

माही विज Mahhi Vij
05 / 07

माही विज (Mahhi Vij)

टीवी दुनिया का चमकता सितारा रह चुकी माही विज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने अपनी और जय भानुशाली की शादी को कई सालों तक लोगों ने छुपाया।

अदिति शर्मा Aditi Sharma
06 / 07

अदिति शर्मा (Aditi Sharma)

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा भी अपनी गुपचुप शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 महीने बाद उनका तलाक होने जा रहा है।

चारु असोपा Charu Asopa
07 / 07

चारु असोपा (Charu Asopa)

चारु असोपा ने शादी के बाद ये खुलासा किया था कि उनकी पहली सगाई टूट गई थी। को एक्टर नीरज मालवीय संग चारु ने सगाई की थी लेकिन शादी राजीव सेन से की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited