चार दीवारी में छुपाकर कर रखा इन TV हसीनाओं ने अपना जीवनसाथी, शादी रचाकर जमाने के सामने बनती फिरीं कुंवारी
TV Actresses Hide Marriage From Fans: हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ कि टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा की गुपचुप शादी टूट गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई टीवी हसीनाओं ने अपनी शादीशुदा और पार्टनर को भी जमाने से छुपाकर रखा। जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

TV की इन हसीनाओं ने दफन रखी अपनी शादीशुदा जिंदगी, नहीं लगने दी कानों कान खबर
TV Actresses Hide Marriage From Fans: टीवी दुनिया की हसीनाएं अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। क्या आपको मालूम है छोटे परदे की ऐसे कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने करियर के खातिर शादीशुदा जिंदगी को दफन कर के रखा। सिर्फ यही नहीं कई सालों तक जमाने को अपने पति का चेहरा भी नहीं दिखाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन एक्ट्रेसेस के नाम।

देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee)
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने भी अपनी और गुरमीत चौधरी की शादी कई सालों तक छुपाई थी। परिवार वालों के डर से एक्ट्रेस ने काभी भी अपनी शादी को लेकर खुलासा नहीं किया था।

विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava)
शो 'भाभी जी घर पर हैं' फेम विदिशा श्रीवास्तव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2016 में एक्ट्रेस ने सायक पाल संग शादी की थी लेकिन कभी जमाने के आगे ये खुशखबरी नहीं सुनाई।

परिधि शर्मा (Paridhi Sharma)
टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने भी अपनी शादीशुदा जमाने से छुपाकर कर रखा। सिर्फ यही एक्ट्रेस ने साल 2009 में ही सात फेरे ले लिए थे लेकि कभी इसे कबूला नहीं।

माही विज (Mahhi Vij)
टीवी दुनिया का चमकता सितारा रह चुकी माही विज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने अपनी और जय भानुशाली की शादी को कई सालों तक लोगों ने छुपाया।

अदिति शर्मा (Aditi Sharma)
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा भी अपनी गुपचुप शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 महीने बाद उनका तलाक होने जा रहा है।

चारु असोपा (Charu Asopa)
चारु असोपा ने शादी के बाद ये खुलासा किया था कि उनकी पहली सगाई टूट गई थी। को एक्टर नीरज मालवीय संग चारु ने सगाई की थी लेकिन शादी राजीव सेन से की थी।

IAS टीना डाबी से उम्र में इतने बड़े हैं दूसरे पति IAS प्रदीप गवांडे, तो इतनी बड़ी डॉ महरीन से शादी कर बैठे IAS अतहर आमिर

Kangana Ranaut इन 6 मर्दों संग लड़ा चुकी हैं इश्क के पेंच, 2 शादीशुदा स्टार्स भी हैं लिस्ट में शामिल

शिमला-मसूरी बहुत घूम लिए, इस गर्मी जाएं पूर्व का स्कॉटलैंड, नहीं करेगा वापस आने का मन

तस्वीर में नजर आ रही लाइनें सीधी हैं या फिर टेढ़ी, बताने में कंफ्यूज हो जाएगा दिमाग

IPL 2025 के पहले ही मैच में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार के 11 जिलों में तेज हवाओं संग होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi Crime: दिल्ली के डियर पार्क में एक पेड़ से लटकी हुई लड़के और लड़की की डेड बॉडी मिली

गर्लफ्रेंड के चक्कर में किए थे बम धमाके, प्रयागराज में दहशत फैलाने वाले बदमाशों ने कबूला सच

फिरोजाबाद में हथियार तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

CSK vs MI Head to Head, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है मुंबई की पलटन, जानिए कैसी रही है अबतक भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited