चार दीवारी में छुपाकर कर रखा इन TV हसीनाओं ने अपना जीवनसाथी, शादी रचाकर जमाने के सामने बनती फिरीं कुंवारी
TV Actresses Hide Marriage From Fans: हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ कि टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा की गुपचुप शादी टूट गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई टीवी हसीनाओं ने अपनी शादीशुदा और पार्टनर को भी जमाने से छुपाकर रखा। जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।


TV की इन हसीनाओं ने दफन रखी अपनी शादीशुदा जिंदगी, नहीं लगने दी कानों कान खबर
TV Actresses Hide Marriage From Fans: टीवी दुनिया की हसीनाएं अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। क्या आपको मालूम है छोटे परदे की ऐसे कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने करियर के खातिर शादीशुदा जिंदगी को दफन कर के रखा। सिर्फ यही नहीं कई सालों तक जमाने को अपने पति का चेहरा भी नहीं दिखाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन एक्ट्रेसेस के नाम।


देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee)
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने भी अपनी और गुरमीत चौधरी की शादी कई सालों तक छुपाई थी। परिवार वालों के डर से एक्ट्रेस ने काभी भी अपनी शादी को लेकर खुलासा नहीं किया था।
विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava)
शो 'भाभी जी घर पर हैं' फेम विदिशा श्रीवास्तव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2016 में एक्ट्रेस ने सायक पाल संग शादी की थी लेकिन कभी जमाने के आगे ये खुशखबरी नहीं सुनाई।
परिधि शर्मा (Paridhi Sharma)
टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने भी अपनी शादीशुदा जमाने से छुपाकर कर रखा। सिर्फ यही एक्ट्रेस ने साल 2009 में ही सात फेरे ले लिए थे लेकि कभी इसे कबूला नहीं।
माही विज (Mahhi Vij)
टीवी दुनिया का चमकता सितारा रह चुकी माही विज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने अपनी और जय भानुशाली की शादी को कई सालों तक लोगों ने छुपाया।
अदिति शर्मा (Aditi Sharma)
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा भी अपनी गुपचुप शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 महीने बाद उनका तलाक होने जा रहा है।
चारु असोपा (Charu Asopa)
चारु असोपा ने शादी के बाद ये खुलासा किया था कि उनकी पहली सगाई टूट गई थी। को एक्टर नीरज मालवीय संग चारु ने सगाई की थी लेकिन शादी राजीव सेन से की थी।
बिहार शब्द का क्या है मतलब, किसने दिया था ये नाम
Mar 26, 2025
Mahabharat Ki kahaniyan: भगवान कृष्ण ने दानवीर कर्ण को कब और क्यों दिए थे 3 वरदान, जानिए महाभारत का ये अहम प्रसंग
'अनुपमा' का राजपाठ छीनने TV पर धाकड़ एंट्री मारेंगे ये 7 नए शो, TRP की दुनिया में मचाएंगे कोहराम
भारत का सबसे अय्याश राजा, रोज जलाता 365 पत्नियों के नाम की लालटेन, यूं चुनता था रात का साथी
दुनिया के 5 प्राचीन स्थल चिन्ह जो आज भी हैं खड़े, इतिहास को करीब से जानने का है मौका
पिता चलाते हैं ऑटो और बेटी बनी बिहार बोर्ड की टॉपर, पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब कर रचा इतिहास
बिना इस कार्ड के फ्री में बस सफर नहीं कर पाएंगी महिलाएं, गुलाबी टिकट अब फिनिश
मुस्लिम धर्मगुरु ने नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद रखने का किया समर्थन, 'सौगात-ए-मोदी' पहल की तारीफ की
बड़े इवेंट के साथ रिलीज होगा संजय दत्त स्टारर 'द भूतनी' का ट्रेलर, इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर मचाएगा धमाल
Shimla Accident: शिमला के गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौके पर मौत
Finance Bill 2025: फाइनेंस बिल पर बोलीं वित्त मंत्री, 'टैक्स पर मिलेगी बड़ी राहत, आयकर में सालाना 20% हो रहा इजाफा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited