होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

रणबीर कपूर ने इन 6 एक्टर्स के जबड़े से निकाल ही ली 'धूम 4', शाहरुख-सलमान को आदित्य चोपड़ा ने दिखाया ठेंगा

Ranbir Kapoor in Dhoom 4: कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने 'धूम 4' के लिए इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स को साइडलाइन कर रणबीर कपूर को कास्ट करने का मन बनाया है। इस लिस्ट में देखें कौन-कौन से वो एक्टर्स हैं, जो 'धूम 4' से हाथ धो बैठे हैं।

धूम 4 में रणबीर कपूर के आते इन एक्टर्स का पत्ता हुआ साफ धूम 4 में रणबीर कपूर के आते इन एक्टर्स का पत्ता हुआ साफ
01 / 07
Share

'धूम 4' में रणबीर कपूर के आते इन एक्टर्स का पत्ता हुआ साफ...

Ranbir Kapoor in Dhoom 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रणबीर कपूर को बीते दिन यशराज फिल्म्स के ऑफिस में जाते हुए स्पॉट किया गया। कई दिनों से रणबीर कपूर को लेकर खबरें आ रही थी कि 'धूम 4' के लिए कास्ट किया जाएगा। आदित्य चोपड़ा से हुई मुलाकात के बाद अब लोगों ने रणबीर कपूर को 'धूम 4' मिलने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख-सलमान सहित कई एक्टर्स को ठेंगा दिखाकर रणबीर कपूर को फाइनल किया है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

शाहरुख खान Shah Rukh Khan शाहरुख खान Shah Rukh Khan
02 / 07
Share

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

कुछ महीनों पहले यह रिपोर्ट्स सामने आई थी कि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म 'धूम 4' के लिए शाहरुख खान को कास्ट करने का मन बनाया है। रणबीर कपूर की एंट्री के बाद अब किंग खान के अरमानों पर पानी फिर गया है।

03 / 07
Share

प्रभास (Prabhas)

साउथ सुपरस्टार प्रभास भी 'धूम 4' में नजर आने वाले थे। इस तरह की रिपोर्ट्स भी खूब वायरल हुई थी। प्रभास ने कभी भी इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी।

04 / 07
Share

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही फिल्म 'धूम 4' में अपने रोल को बेहद सही तरह से निभा सकते थे लेकिन अब उन्हें मेकर्स ने कास्ट नहीं किया।

05 / 07
Share

यश (Yash)

'केजीएफ' सीरीज की सफलता के बाद यश भी 'धूम 4' के लिए एकदम सही साबित होते। रणबीर कपूर की एंट्री ने यश का पत्ता काट दिया है।

06 / 07
Share

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

इस बात में कोई शक नहीं है कि रणवीर सिंह भी 'धूम 4' के लिए एकदम फिट साबित होते। हालांकि अब रणबीर कपूर की एंट्री के बाद रणवीर सिंह के नाम की चर्चा ही बंद हो गई है।

07 / 07
Share

सलमान खान (Salman Khan)

लोगों को लग रहा था कि सलमान खान फिल्म 'धूम 4' के लिए एकदम परफेक्ट हैं। लेकिन अब भाईजान को साइडलाइन कर रणबीर कपूर को कास्ट कर लिया गया है।