Hardik Pandya से अलग होते ही भारतीय रंग भी भूल गया बेटा अगस्त्य, मां नताशा के देश जाते ही किया ये काम
हार्दिक पांड्या और नताशा ने 18 जलुाई 2024 को अलग हो गए थे। दोनों के तलाक के बाद एक्ट्रेस अपने बेटे को लेकर सर्बिया चले गई थी। तलाक के बाद दोनों के अलग होने की नई-नई वजह सामने आती है, लेकिन अभी तक इस बारे में ना तो हार्दिक पांड्या ने कुछ सफाई दी है ना ही नताशा ने तलाक की वजह बताई है। वही नताशा इन दिनों अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने बच्चे के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है।
Hardik Pandya से अलग होते ही भारतीय रंग भी भूल गया बेटा अगस्त्य
18 जलुाई 2024 को हार्दिक पांड्या और नताशा अलग हो गए थे। उन दोनों से इस रिश्ते को खत्म करना ही जरूरी समझा। दोनों से अपसी सहमति से तलाक लिया था। दोनों के तलाक के बाद एक्ट्रेस अपने बेटे को लेकर सर्बिया चले गई थी। तलाक के बाद दोनों के अलग होने की नई-नई वजह सामने आती है, लेकिन अभी तक इस बारे में ना तो हार्दिक पांड्या ने कुछ सफाई दी है ना ही नताशा ने तलाक की वजह बताई है। वही नताशा इन दिनों अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने बच्चे के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है।
18 जलुाई को हुआ था तलाक
हार्दिक पांड्या और नताशा ने 18 जलुाई को अपने शादीशुदा रिश्ते को तलाक में बदल दिया था। बता दें काफी समय से ऐसी चर्चा थी कि कपल का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है।
तलाक की अलग-अलग वजह
हार्दिक-नताशा के तलाक की अलग-अलग वजह बताई जा रही है। पहले लोगों का बोलना था कि नताशा पैसों के कारण हार्दिक से शादी की थी और तलाक के बाद मोटी रकम लेगी।
संतुलन बिठाने की कोशिश
कुछ लोगों का बोलना है कि हार्दिक का बर्ताव नताशा के लिए बहुत बदल गया था। हार्दिक सिर्फ अपने से मतलब रखते थे। एक्ट्रेस ने संतुलन बिठाने की कोशिश की लेकिन पॉइंट पर आकर वो भी इन चीजों से हार गईं।
बेटे अगस्त्य के साथ क्वालिटी टाइम
हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई हैं। अब वो अपने बेटे के साथ हमेशा क्वालिटी टाइम बिताती है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
सर्बियन लैंग्वेज में बात
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दो बच्चे और नताशा पार्क में झूला झूलते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीनों सर्बियन लैंग्वेज में बात कर रहे हैं।
सब भाषा आना चाहिए
जिसे सुनकर लोग बोल रहे हैं कि अगस्त्य इंडिया से जाकर सर्बियन सीख गया। एक ने लिखा सब भाषा आना चाहिए। वही दूसरे ने लिखा- लगता है हार्दिक को गाली दे रहे हैं। तीसरे ने लिखा- लगता है चीप्स मांग रहा है।
कब हुई थी शादी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। बता दें कपल ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से फिर से शादी की थी।
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
Photos: इन जानवरों पर कोबरा का जहर भी नहीं करता काम, कोई जमीन तो कोई आसमान का है शिकारी
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited