तलाक के बाद इन स्टार्स ने किया अपने ही परिवार का सत्यानाश, लड़ाई में नहीं की बच्चों की परवाह

​नताशा स्टेनकोविक ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो और हार्दिक बेटे अगत्स्य की को-पैरेंटिंग करेंगे। यानी कि बेटे को दोनों लोग मिलकर पालेंगे। नताशा इस वक्त बेटे को लेकर मायके में हैं। आइए इसी बीच जानते हैं कि ऐसे सेलेब्स जिन्होंने बच्चा होने के बाद तलाक का सहारा लिया है बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।

तलाक के बाद इन स्टार्स ने किया अपने ही परिवार का सत्यानाश लड़ाई में नहीं की बच्चों की परवाह
01 / 07

तलाक के बाद इन स्टार्स ने किया अपने ही परिवार का सत्यानाश, लड़ाई में नहीं की बच्चों की परवाह

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में तलाक का ऐलान किया है। कपल की तलाक की खबर सुनकर फैंस काफी निराश हैं। नताशा स्टेनकोविक ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो और हार्दिक बेटे अगत्स्य की को-पैरेंटिंग करेंगे। यानी कि बेटे को दोनों लोग मिलकर पालेंगे। नताशा इस वक्त बेटे को लेकर मायके में हैं। आइए इसी बीच जानते हैं कि ऐसे सेलेब्स जिन्होंने बच्चा होने के बाद तलाक का सहारा लिया है बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। और पढ़ें

ऋतिक रोशन और सुजैन खान
02 / 07

ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 2014 में तलाक ले लिया था। तलाक के बावजूद उन्होंने अपने दो बेटों, रिहान और ऋदान के लिए एक करीबी रिश्ता बनाए रखा है।

भरत तख्तानी और ईशा देओल
03 / 07

भरत तख्तानी और ईशा देओल

भरत तख्तानी और ईशा देओल ने लव मैरिज की थी लेकिन शादी के 11 साल बाद उनका तलाक हो गया।

सैफ अली खान और अमृता सिंह
04 / 07

सैफ अली खान और अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह का 2004 में तलाक हो गया। उनके दो बच्चे हैं, सारा और इब्राहिम। सारा और इब्राहिम को अक्सर साथ में देखा जाता है।

आमिर खान और रीना दत्ता
05 / 07

आमिर खान और रीना दत्ता

आमिर खान और रीना दत्ता ने 16 साल की शादी के बाद 2002 में तलाक ले लिया था। उनके दो बच्चे हैं, जुनैद और इरा। आमिर खान हमेशा अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं।

करिश्मा कपूर और संजय कपूर
06 / 07

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

करिश्मा कपूर और संजय कपूर का 2016 में तलाक हो गया था। कपल के दो बच्चे है समायरा और कियान। करिश्मा अक्सर अपने परिवार के समय के पलों को शेयर करती हैं और बच्चों का अच्छे से ध्यान रखती हैं।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान
07 / 07

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2017 में तलाक ले लिया था। उनकी शादी 18 साल पुरानी थी। कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान है। कपल बेटे की को-पैरेंटिंग करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited